नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम का आईसीसी टी20 विश्व कप में बुरा प्रदर्शन टीम के खिलाड़ियों में झल्लाहट भर चुका है. टूर्नामेंट के पहले दौर से बाहर होने के बाद पाक गेंदबाज हारिस राऊफ का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वह पत्नी के हाथ पकड़कर रोकने के बाद भी फैंस को मारने दौड़े. अब इस वीडियो से वायरल होने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर आकर सफाई दी है. मामले पर अपनी बात रखते हुए बताया कि लड़ाई क्यों हुई.
आईसीसी टी20 विश्व कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन शर्मनाक रहा. पहले ही मैच में अमेरिका की टीम के खिलाफ उसे उलटफेर का शिकार होना पड़ा. इसके बाद भारतीय टीम की घातक गेंदबाजी के आगे 120 रन का लक्ष्य भी पाकिस्तान के बैटर हासिल नहीं कर पाए. आखिरी दो मुकाबले में टीम को जीत मिली लेकिन सुपर 8 में जगह दिलाने के लिए काफी नहीं था. इस शर्मनाक विदाई की वजह से टीम के फैंस गुस्से में हैं और तेज गेंदबाज हारिस राऊफ इसका शिकार हो गए.
हारिस राऊफ फैन को मारने दौड़े
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राऊफ का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसमें वह पत्नी के साथ होटल के बाहर थे और फैन ने उनसे कुछ कहा जिसपर उनका गुस्सा आ गया. हारिस इस कदर भड़के की पत्नी के बार बार हाथ पकड़ने के बाद भी वो अपना चप्पल तक छोड़ उस शख्स के पीछे दौड़ पड़े.
Haris Rauf Fight
His wife tried to stop her.
Haris- Ye indian ho hoga
Guy- Pakistani hu @GaurangBhardwa1 pic.twitter.com/kGzvotDeiA— Maghdhira (@bsushant__) June 18, 2024