नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट में पाकिस्तान पर शानदार जीत दर्ज करते हुए 2-0 से क्लीन स्वीप किया. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनलिस्ट दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन के न्यूलैंड्स में 10 विकेट से जीत दर्ज की. पाकिस्तान ने दूसरी पारी के बाद साउथ अफ्रीका को 58 रन का लक्ष्य दिया था. जिसे प्रोटियाज टीम ने आसानी से हासिल कर लिया.
एडेन मार्कराम और डेविड बेडिघम ने मेजबान टीम को टेस्ट के चौथे दिन देर से 7.1 ओवर में ही जीत दिला दी. टेम्बा बावुमा ने भी अपना अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा है क्योंकि उन्होंने अब तक कप्तान के रूप में कोई टेस्ट नहीं गंवाया है. टेम्बा बावुमा ने अब तक नौ टेस्ट में प्रोटियाज का नेतृत्व किया है और उनके नाम आठ जीत और एक ड्रॉ है. साउथ अफ्रीका जून के महीने में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा.
Champions Trophy 2025: 12 जनवरी को हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान, 3 भारतीयों का खेलना लगभग तय!
तीसरे दिन के खेल में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को फॉलोऑन दिया था. पाकिस्तान ने पहली पारी में 194 तो वहीं, दूसरी पारी में 498 रन बनाए थे. दूसरी पारी में कप्तान शान मसूद ने शानदार शतकीय पारी खेली थी तो वहीं बाबर आजम ने 81 रन बनाए थे. साउथ अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में कगिसो रबाडा ने 3, मार्को यानसेन ने 2 और केशव महाराज ने 3 विकेट लिए थे.
पाकिस्तान का अगला मैच किससे?
पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है. पाकिस्तान को 16 जवनरी से वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. वेस्टइंडीज ने इसके लिए टीम का ऐलान कर दिया है. लेकिन पाकिस्तान टीम की घोषणा अभी बाकी है. इसके बाद पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान ट्राइ नेशन सीरीज में एक मैच खेलना है.
Tags: Babar Azam, Pakistan vs South Africa, Temba Bavuma
FIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 22:03 IST