20.9 C
Munich
Wednesday, July 2, 2025

जावेद मियांदाद को किसने दिया दर्द, इंजमाम उल हक चिंता में घिरे, यूनिस खान ने बताया क्या इलाज

Must read


नई दिल्ली. बांग्लादेश ने मेजबान पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट मैच में हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है. इस हार के साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है. पाकिस्तान की यह हार उसके दिग्गज खिलाड़ियों को हजम नहीं हो रही है. पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने सीरीज गंवाने को ‘पीड़ादायक’ करार दिया. यह पाकिस्तान की घरेलू मैदान पर पिछले 10 टेस्ट मैच में छठी हार है. यह पहला मौका है जब बांग्लादेश ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में हराया है.

पूर्व टेस्ट कप्तान जावेद मियांदाद ने कहा, ‘यह पीड़ादायक है कि हमारा क्रिकेट इस स्तर पर आ गया है. बांग्लादेश को उनके अनुशासित प्रदर्शन के लिए श्रेय दिया जाना चाहिए. लेकिन जिस तरह से इस सीरीज में हमारी बल्लेबाजी ढह गई है, वह एक बुरा संकेत है.’

पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को बाहर कर दिया था. नसीम शाह को आराम दिया गया था. बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने इसका फायदा उठाते हुए पाकिस्तान पर दबदबा बनाया. पाकिस्तान ने बांग्लादेश का पहली पारी में स्कोर छह विकेट पर 26 रन कर दिया था लेकिन शतकवीर लिटन दास और मेहदी हसन मिराज ने शानदार साझेदारी करके अपनी टीम को उबार लिया.

जावेद मियांदाद का मानना ​​है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) में कलह के कारण खिलाड़ियों का आत्मविश्वास कम हो गया है. उन्होंने कहा, ‘मैं सिर्फ खिलाड़ियों को दोष नहीं दूंगा. पिछले डेढ़ साल में बोर्ड (पीसीबी) में जो कुछ भी हुआ है और कप्तानी तथा मैनेजमेंट में बदलाव ने टीम को प्रभावित किया है.’

पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने कहा कि तीन सीरीज हारना और नौ टेस्ट मैचों में घरेलू मैदान पर जीत दर्ज नहीं कर पाना चिंताजनक रिकॉर्ड है. उन्होंने कहा, ‘घरेलू सीरीज को हमेशा से ही सर्वश्रेष्ठ टीमों को हराने का सबसे अच्छा मौका माना जाता था. लेकिन यह तो तब होगा जब बल्लेबाज रन बनाएंगे जो अभी नहीं हो रहा है.’

दिग्गज बल्लेबाज यूनिस खान ने कहा कि जब कोई टीम मानसिक रूप से हार के सिलसिले में प्रवेश करती है तो वापसी करना मुश्किल हो जाता है. उन्होंने कहा, ‘हमारे बल्लेबाजों ने अतीत में रन बनाए हैं लेकिन अभी मुझे लगता है कि उन्हें इस संकट से उबरने के लिए मानसिक रूप से मजबूत होने की जरूरत है.’

इस हार के साथ पाकिस्तान के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के करीब पहुंचने की संभावना भी लगभग खत्म हो गई है. कप्तान शान मसूद के रन नहीं बनाने से कप्तान के रूप में उनका बुरा प्रदर्शन और खराब हो गया है क्योंकि अब वे स्वदेश में सभी पांच टेस्ट हार चुके हैं और उन्हें सीनियर बल्लेबाज बाबर आजम की खराब फॉर्म ने उनकी परेशानियां बढ़ाई हैं.

हालांकि टेस्ट टीम के कोच जेसन गिलेस्पी और वनडे-टी20 टीम के कोच गैरी कर्स्टन ने पीसीबी और चयनकर्ताओं को सलाह दी है कि वे घबराएं नहीं क्योंकि इससे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास और कम होगा. इस बीच गिलेस्पी और हाई परफोर्मेंस कोच टिम नीलसन छोटे ब्रेक के लिए ऑस्ट्रेलिया वापस जाएंगे.

Tags: Bangladesh vs Pakistan, Pakistan vs Bangladesh



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article