20 C
Munich
Friday, September 20, 2024

पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर को आयरलैंड ने नहीं दिया वीजा, अब 'दागी पेसर' के बिना होगी सीरीज

Must read


नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. आयरलैंड ने पाकिस्तान की टीम में शामिल मोहम्मद आमिर को वीजा नहीं दिया है. इस कारण वे आयरलैंड नहीं जा सके. पाकिस्तान की बाकी टीम टी20 सीरीज खेलने के लिए आयरलैंड पहुंच गई है. पाकिस्तानी टीम आयरलैंड के बाद इंग्लैंड से टी20 सीरीज खेलेगी.

पाकिस्तान की टीम मंगलवार को मोहम्मद आमिर के बिना ही आयरलैंड पहुंची. पाकिस्तानी मैनेजमैंट के सदस्य मोहम्मद यूसुफ को भी वीजा मिलने में देरी हुई. लेकिन टीम के रवाना होने से ठीक पहले उन्हें वीजा मिल गया और वे आयरलैंड रवाना हुए.

4, 4, 4, 6, 4, 6… जिसे टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं मिली जगह, उसने उड़ाया गरदा, 1 ओवर में 28 रन, फास्टेस्ट फिफ्टी… देखें VIDEO

क्रिकइंफो के मुताबिक मोहम्मद आमिर के वीजा के बारे में पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड से बात की है. पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि यह मेजबान क्रिकेट बोर्ड की भी जिम्मेदारी होती है कि मेहमान खिलाड़ियों को समय से वीजा दिलाने में मदद करे. पाकिस्तान को 10 से 14 मई के बीच तीन टी20 मैच खेलने हैं. इसके बाद पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड जाएगी.

ऐसा नहीं है कि मोहम्मद आमिर पहली बार आयरलैंड जा रहे थे. वे 2018 में आयरलैंड का दौरा कर चुके हैं. स्पॉट फिक्सिंग में 5 साल जेल की सजा काट चुके आमिर ने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. लेकिन हाल ही में उन्होंने संन्यास से वापसी का ऐलान किया है. मोहम्मद आमिर संन्यास से लौटने के बाद 18 अप्रैल को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच भी खेल चुके हैं.

आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तानी टीम: बाबर आजम (कप्तान), आजम खान, फखर जमां, सईम अय्यूब, अबरार अहमद, मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, इरफान खान नियाज, नसीम शाह, सलमान अली आगा, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, उस्मान खान, हारिस रऊफ, हसन अली, .

Tags: Ireland, Mohammad amir, Pakistan



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article