7.4 C
Munich
Friday, September 13, 2024

पीसीबी की तंगी अभी नहीं होगी दूर! प्रसारण अधिकार से जितनी उम्मीद थी उसका आधा ही मिला

Must read


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) एक तरफ प्रसारण अधिकार बेचकर करोड़ों रुपए बना रहा है. दूसरी ओर, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को इसके लिए रिजर्व प्राइस भी नहीं मिल पा रही है. पीसीबी को तकरीबन ढाई साल के अंतरराष्ट्रीय घरेलू मैचों के प्रसारण अधिकार बेचने के लिए रिजर्व प्राइस से लगभग आधी रकम ही मिली है. पीसीबी ने ये अधिकार अगस्त 2024 से दिसंबर 2026 की अवधि के लिए बेचे हैं.

पाकिस्तान क्षेत्र के प्रसारण अधिकार 1.72 अरब पाकिस्तानी रुपए में बेचे गए हैं. यह पीसीबी द्वारा अधिकार बेचने के लिए रखे गए रिजर्व प्राइस 3.2 अरब रुपए से लगभग 1.48 अरब कम है. पीसीबी अधिकारियों ने हालांकि बिना कोई आंकड़ा साझा किए दावा किया है कि यह प्रसारण अधिकार पिछले चक्र (2021 से 2024) की तुलना में दोगुनी से अधिक कीमत पर बेचे गए हैं. यह प्रसारण अधिकार 11 टेस्ट के लिए हैं, जिनमें 2024-25 सत्र के सात टेस्ट के अलावा 26 वनडे और 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय शामिल हैं. वनडे में कुछ द्विपक्षीय सीरीज और कुछ ट्राई सीरीज शामिल हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीसीबी ने हाल ही में अपने पाकिस्तान क्षेत्र के प्रसारण अधिकार 28 महीने की अवधि के लिए एआरवाई और टॉवर स्पोर्ट्स के गठजोड़ को बेचा और दावा किया कि पिछले अनुबंध की तुलना में इसे अधिक राशि में बेचा गया है. पीसीबी ने कहा कि अधिकार ‘पारदर्शी निविदा प्रक्रिया का पालन करते हुए’ प्रदान किए गए जिसमें कई बोलियां प्राप्त हुईं थी.

हकीकत यह है कि किसी भी बड़े विदेशी प्रसारक ने पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय घरेलू सत्र के अधिकारों में रुचि नहीं दिखाई. यह संकेत है कि पीसीबी को प्रसारण अधिकारों से अपेक्षित राजस्व हासिल करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. यहां तक कि सरकारी स्वामित्व वाले नेटवर्क, पाकिस्तान टेलीविजन (पीटीवी) ने भी 1.6 अरब रुपए की बोली लगाई और राशि बढ़ाने की जहमत नहीं उठाई.

पीसीबी के एक सूत्र ने कहा, ‘पीसीबी ने अपने आरक्षित मूल्य 3.2 अरब पाकिस्तानी रुपए रखते समय जो अनुमान लगाया था, यह उससे काफी कम है.’ इसके अतिरिक्त पीटीवी ने प्रसारण अधिकार हासिल करने वाले गठजोड़ से 50 करोड़ रुपये में इस अधिकार को साझा करने का करार कर लिया. पीसीबी को अब अक्टूबर-नवंबर में पाकिस्तान और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड में प्रसारक मिलना मुश्किल हो रहा है. प्रमुख प्रसारक स्काई स्पोर्ट्स इस अधिकार हासिल करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है. (इनपुट भाषा)

Tags: Pakistan cricket, Pakistan Cricket Board



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article