1.1 C
Munich
Wednesday, November 20, 2024

पाकिस्तान के टीम होटल में आग, बाल-बाल बची खिलाड़ियों की जान, टूर्नामेंट खत्म

Must read


कराची. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) लगातार अपने यहां चैंपियंस ट्रॉफी कराने की जिद पर अड़ा हुआ है लेकिन उसके यहां इंतजाम की पोल खुल गई है. सोमवार को राष्ट्रीय महिला चैंपियनशिप को बीच में ही समाप्त कर दिया गया. टीम होटल में आग लगने की घटना में पांच खिलाड़ी बाल-बाल बच गईं. पीसीबी ने पांच टीम और टीम अधिकारियों के लिए होटल का एक पूरा तल बुक करा रखा था लेकिन इसे आग की वजह से बीच में ही खत्म करना पड़ा.

एक सूत्र ने बताया कि जब आग लगी तो पांच खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी सभी क्रिकेटर और अधिकारी या तो मैच या फिर नेट सेशन के लिए नेशनल स्टेडियम में थे. सूत्र ने कहा, ‘‘जब आग लगी तब पांच खिलाड़ी अपने कमरों में थीं. इससे खिलाड़ियों और अधिकारियों की कुछ संपत्ति को नुकसान पहुंचा है.’’

पीसीबी ने एक बयान में कहा, ‘‘टीम होटल में आग लगने की घटना के बाद पीसीबी ने कराची में राष्ट्रीय महिला वनडे टूर्नामेंट 2024-25 को खत्म करने का फैसला किया है. अच्छी बात यह है कि कोई भी खिलाड़ी घायल नहीं हुई क्योंकि पीसीबी ने घटना के समय होटल में मौजूद पांच खिलाड़ियों को तुरंत बाहर निकाल लिया. उन्हें सुरक्षित रूप से हनीफ मोहम्मद हाई-परफॉर्मेंस सेंटर में पहुंचा दिया.’’

पाकिस्तान का हाईब्रिड मॉडल से इनकार

अगले साल पाकिस्तान में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है. भारत ने पाकिस्तान जाकर खेलने से मना कर दिया है. आईसीसी ने पीसीबी से टूर्नामेंट को हाईब्रिड मॉडल में कराने के लिए कहा है. चैंपियंस ट्रॉफी को इस मॉडल में कराने से पाकिस्तान ने साफ मना कर दिया है. आईसीसी भारत के बिना टूर्नामेंट कराना नहीं चाहता और पाकिस्तान मान नहीं रहा. आईसीसी की बात अगर पीसीबी नहीं माना तो टूर्नामेंट को बाहर शिफ्ट किया जा सकता है.

FIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 22:45 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article