8.8 C
Munich
Friday, April 18, 2025

भारत के दबदबे के बीच पाकिस्तान ने एशियन क्रिकेट में मारी बाजी, नकवी होंगे अगले एसीसी चीफ

Must read


Last Updated:

Mohsin Naqvi elected new ACC president: वर्ल्ड क्रिकेट में भारत के दबदबे के बीच एशियन क्रिकेट में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ताकत बनकर उभरा है.पाकिस्तान के मोहसिन नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के नए अध्यक्ष चुन…और पढ़ें

पाकिस्तान के मोहसिन नकवी (बाएं से दूसरे) एसीसी के नए अध्यक्ष चुने गए हैं.

हाइलाइट्स

  • मोहसिन नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल के नए अध्यक्ष चुने गए हैं.
  • पाकिस्तान के मोहसिन नकवी श्रीलंका के शमी सिल्वा की जगह लेंगे.
  • एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसी की स्थापना 1983 में हुई थी.

नई दिल्ली. वर्ल्ड क्रिकेट में भारत के दबदबे के बीच एशियन क्रिकेट में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ताकत बनकर उभरा है. पाकिस्तान के मोहसिन नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के नए अध्यक्ष चुने गए हैं. वे एशियन क्रिकेट में श्रीलंका के शमी सिल्वा की जगह लेंगे. मोहसिन नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के अध्यक्ष हैं. शमी सिल्वा से पहले भारत के जय शाह एससीसी के अध्यक्ष थे.

एशियन क्रिकेट काउंसिल (एससीसी) की स्थापना 1983 में हुई थी. इसके 5 पूर्ण सदस्यों समेत कुल 30 सदस्य हैं. पूर्ण सदस्यों में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान हैं. एससीसी इसके पहले अध्यक्ष भारत के एनकेपी साल्वे थे.

मोहसिन नकवी ने एसीसी का अध्यक्ष चुने जाने के बाद कहा,’मैं एशियन क्रिकेट काउंसिल की अध्यक्षता चुने जाने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. एशिया, वर्ल्ड क्रिकेट की धड़कन बना हुआ है और मैं इस खेल के विकास के लिए सभी सदस्य बोर्डों के साथ काम करने को प्रतिबद्ध हूं. हम साथ मिलकर नए मौके तलाशेंगे. हम सहयोग को बढ़ावा देंगे और एशियन क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे. मैं निवर्तमान एसीसी अध्यक्ष (शमी सिल्वा) को एसीसी में उनके योगदान के लिए भी अपना हार्दिक धन्यवाद देता हूं.’

मोहसिन नकवी फरवरी 2024 से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष हैं. पाकिस्तान ने उनके नेतृत्व में ही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की सफल मेजबानी की है. हालांकि, इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था.

श्रीलंका के शमी सिल्वा ने कहा, ‘एशियन क्रिकेट काउंसिल का अध्यक्ष चुना जाना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात थी. मैंने अपने कार्यकाल के दौरान इस खेल को आगे बढ़ाने की कोशिश की. मैं इस कोशिश में जय शाह का भी शुक्रिया कहना चाहता हूं, जिनकी मदद से यह संभव हुआ. मुझे उम्मीद है कि मोहसिन नकवी की लीडरशिप में एशियन क्रिकेट काउंसिल अपना शानदार सफर जारी रखेगी.’

homecricket

भारत के दबदबे के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मारी बाजी, नकवी बने एसीसी चीफ



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article