17.4 C
Munich
Thursday, July 18, 2024

PCB क्या फिर लेगा बाबर की बलि? वर्ल्ड कप हारने के बाद छीन चुका है कप्तानी, कप्तान को भी नहीं पता अपना भविष्य

Must read


नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही राउंड से बाहर होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम और उसके कप्तान बाबर आजम निशाने पर हैं. पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर वही हालात पैदा हो गए हैं, जो 6-7 महीने पहले थे. तब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने वनडे वर्ल्ड कप हारने पर बाबर आजम से कप्तानी छीन ली थी. अब टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान फिर शर्मसार हुआ है. इत्तफाक देखिए कि कप्तान फिर बाबर ही थे. तो क्या बाबर खुद ही कप्तानी छोड़ सकते हैं या बोर्ड उन्हें हटाएगा या फिर उन्हें फिर मौका मिलेगा. बाबर आजम ने इनमें से कई सवालों के जवाब दिए.

बाबर आजम ने कहा कि उन्होंने कप्तानी छोड़ने के बारे नहीं सोचा है. इस बारे में कोई फैसला पीसीबी से बातचीत के बाद किया जाएगा. पाकिस्तान पिछले टी20 वर्ल्ड कप (2022) में उपविजेता रहा था. इस बार वह ग्रुप ए में अपने शुरुआती म मैच हार गया और सुपर-8 स्टेज में भी नहीं पहुंच पाया.

पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के अपने आखिरी ग्रुप मैच में आयरलैंड को हराकर किसी तरह अपनी लाज बचाई. मैच के बाद बाबर आजम से पूछा गया कि क्या उनकी इस्तीफा देने की कोई योजना है, तो उन्होंने कहा, ‘जब मैं वापस जाऊंगा तो हम उन सभी चीजों पर चर्चा करेंगे जो यहां हुई हैं. अगर मुझे कप्तानी छोड़नी होगी, यह फैसला, मैं आपको खुलकर बताऊंगा. मैं पर्दे के पीछे कुछ भी घोषणा नहीं करूंगा. जो कुछ भी होगा वह सब के सामने होगा.’

बाबर आजम ने कहा कि पीसीबी ने उन्हें फिर से कप्तानी सौंपी थी और इसके जारी रखने पर कोई भी फैसला उन्हीं का होगा. उन्होंने कहा, ‘मैंने इसके बारे में नहीं सोचा है. निर्णय पीसीबी का है.’

बाबर आजम ने कहा, ‘जब मैंने (वनडे विश्व कप के बाद) कप्तानी छोड़ी थी, तो मैंने सोचा था कि अब मुझे भविष्य में यह जिम्मेदारी नहीं उठानी चाहिए. इसलिए मैंने इसे छोड़ दिया. मैंने खुद इसकी घोषणा की. फिर जब उन्होंने (पीसीबी) इसे मुझे वापस दिया, तो यह यह उनका निर्णय था.’

Tags: Babar Azam, Icc T20 world cup, Pakistan cricket team, T20 World Cup



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article