7.8 C
Munich
Friday, September 13, 2024

VIDEO: एक घंटा पहले बताया गया, रिजवान को डबल सेंचुरी से किसने रोका?

Must read


नई दिल्ली. पाकिस्तान को खराब शुरुआत से मोहम्मद रिजवान और सउद शकील ने उबारा. रावलपिंडी में जारी 2 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में एक समय पाकिस्तान की हालत बेहद खराब थी. लेकिन इसके बाद विकेटकीपर रिजवान और उप कप्तान सउद शकील ने सूझबूझ भरी पारी खेलकर पाकिस्तान को मुश्किल से निकाला. रिजवान 171 रन बनाकर नाबाद लौटे वहीं शकील ने 141 रन का योगदान दिया. पाकिस्तान ने पहली पारी 6 विकेट पर 448 रन पर घोषित की. पाक कप्तान ने जिस समय पारी घोषित का ऐलान किया, उस समय रिजवान अपने दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे थे. मसूद की टाइमिंग को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. हालांकि मसूद की पारी घोषणा के समय को लेकर फैंस और एक्सपर्ट में बहस छिड़ गई है. कई लोग कह रहे हैं कि मसूद अगर पारी घोषित नहीं करते तो रिजवान दोहरा शतक जड़ सकते थे. लेकिन अब उप कप्तान सउद शकील ने पारी घोषणा की वजह बताई है.

मोहम्मद रिजवान (Muhammad Rizwan) के साथी खिलाड़ी सउद शकील (Saud Shakeel) से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में पारी घोषणा समय को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने बड़े आराम से इसका जवाब दिया. रिजवान तब ऐतिहासिक दोहरे शतक से 29 रन पीछे थे. शकील ने कहा कि पारी घोषित कब करनी है, इसको लेकर रिजवान को एक-डेढ़ घंटा पहले बता दिया गया था. यह फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया गया.

VIDEO: दोहरे शतक की ओर बढ़ रहा था बैटर, अचानक कप्तान ने कर दी पारी घोषित, रिजवान ने बाबर की ओर फेंका बल्ला

टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए ICC की स्पेशल तैयारी, BCCI भी राजी, खिलाड़ियों की होगी बल्ले बल्ले





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article