7.2 C
Munich
Friday, September 13, 2024

बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसी के घर में पछाड़ा, 117 रन की बनाई बढ़त

Must read


नई दिल्ली. बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. मेजबान पाकिस्तान के गेंदबाज बांग्लादेशी बल्लेबाजों के सामने घुटने टेकते नजर आए. पाकिस्तान के पहली पारी में बनाए गए 448 रन का बांग्लादेश ने करारा जवाब दिया है. बांग्लादेश ने पहली पारी में 565 रन ठोक दिए. मेहमान बांग्लादेश को पहली पारी में 117 रन की बढ़त मिली. इस बढ़त की वजह से बांग्लादेश ने इस टेस्ट मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम महज 9 रन से अपना दोहरा शतक चूक गए.

मुशफिकुर रहीम ने 341 गेंदों पर 191 रन की पारी खेली. वह अपने दोहरे शतक की ओर अग्रसर थे कि मोहम्मद अली ने विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच करा दिया. विकेटकीपर लिटन दास 78 गेंदों पर 56 रन बनाकर आउट हुए वहीं मेहदी हसन मिराज ने 179 गेंदों पर 77 रन बनाए. बांग्लादेश ने पहली पारी में 565 रन बनाए. ओपनर शादमैन इस्लाम 183 गेंदों पर 93 रन बनाकर आउट हुए वहीं मोमिनुल हक ने 50 रन का योगदान दिया. बांग्लादेश ने इस मैच पर अपना शिकंजा कस लिया है.

अगा सलमान ने 136 रन लुटाए फिर भी नहीं मिला विकेट
पाकिस्तान की ओर से युवा पेसर नसीम शाह ने 3 विकेट चटकाए जबकि शाहीन अफरीदी, खुर्रम शहजाद और मोहम्मद अली ने 2-2 विकेट लिए. एक विकेट सैम अयूब के खाते में गया. पाकिस्तानी टीम इस टेस्ट मैच में बिना स्पेशलिस्ट स्पिनर के उतरी है. उसने चारों तेज गेंदबाज खिलाए हैं. पाकिस्तान ने पार्ट टाइम स्पिनर अगा सलमान को मोर्चे पर लगाया लेकिन वो भी बांग्लादेशी बल्लेबाजों पर लगाम लगाने में असफल रहे. सलमान ने 41 ओवर में 136 रन दिए और उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी.

FIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 17:41 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article