Last Updated:
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सलमान अली आगा को नए ऑल-फॉर्मेट कप्तान के रूप में घोषित करने के लिए पूरी तरह तैयार है. .सलमान ने वनडे और टेस्ट में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. वह सभी प्रारूपों में मुख्य खिलाड़ियों मे…और पढ़ें
पाकिस्तान टीम में बड़ा बदलाव, सलमान आगा होंगे तीनों फॉर्मेट के कप्तान
हाइलाइट्स
- पीसीबी ने सलमान अली आगा को नया कप्तान घोषित किया.
- रिजवान और शान मसूद को कप्तानी से हटाया जाएगा.
- नए कोच माइक हेसन और पीसीबी प्रमुख नकवी सहमत.
नई दिल्ली. वर्ल्ड क्रिकेट में किसी भी टीम, किसी भी खिलाड़ी और किसी भी मैदान की पिच के बारे में प्रिडक्शन यानि भविष्यवाणी करने का साहस कोई भी उठा सकता है पर पाकिस्तान की टीम और उसके ढांचे के बारें में बोलना और बताना बहुत कठिन है. कब कप्तान बदल जाएगा कब कोच नया आ जाएगा और कब पूरी सेलेक्शन कमेटी हटा दी जाएगी ये किसी को पता नहीं होता. अब खबर आ रही है कि पाकिस्तान तीनों फॉर्मेट में एक ही कप्तान रखेगा.
सलमान होंगे नए कप्तान !
रिजवान और शान मसूद होंगे बर्खास्त
पाकिस्तान के वनडे कप्तान रिजवान पिछले मुख्य कोच और मौजूदा हाई परफॉरमेंस डायरेक्टर आकिब जावेद के कार्यकाल में टीम चयन के मामले में खुद को कम अधिकार दिए जाने से खुश नहीं हैं. अगर उन्हें टीम की कमान नहीं सौंपी गई तो वह खुद पद छोड़ने के बारे में सोच रहे थे. अब ऐसा लग रहा है कि उन्हें हटाया जा सकता है. टेस्ट कप्तान शान मसूद की बात करें तो उनका और टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. उनके कार्यकाल में पाकिस्तान ने 12 में से सिर्फ 3 मैच जीते हैं. इसमें बांग्लादेश से पहली बार सीरीज हारना और वेस्टइंडीज को घरेलू मैदान पर हराने में नाकामी शामिल है. शान का औसत सिर्फ 34.04 है और अभी तक वह टेस्ट टीम में अपनी जगह को सही साबित नहीं कर पाए हैं. सूत्रों ने बताया, “मसूद की कप्तानी अच्छी नहीं रही और वह डरपोक थी, इसलिए उन्हें कप्तानी गंवानी ही थी. इसके अलावा, मसूद का खुद का प्रदर्शन भी खराब रहा, इसलिए सलमान उनकी जगह लेंगें.