महाराजगंज: यूपी का महाराजगंज जिला पड़ोसी देश नेपाल से सीमा साझा करता. इसके साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों में काफी जंगल है. इन जंगलों के बीच बहुत से मंदिर और गांव भी हैं. जंगलों में मौजूद इन मंदिरों और अन्य जगहों की अपनी अलग-अलग कहानी है. निचलौल के नजदीकी जंगलों में स्थित इस मंदिर की भी एक रहस्य से भरी कहानी है.
मंदिर के पीछे हुआ करता था पूरा एक गांव
मंदिर के पुजारी बताते हैं कि इस मंदिर के पीछे एक समय में पूरा गांव हुआ करता था. फिर एक समय ऐसा आया जो पूरा गांव जमीन के भीतर धंस गया, लेकिन मंदिर वहीं का वहीं रहा. इस गांव के धंसने की वजह पूछने पर उन्होंने बताया कि गांव के लोगों की क्रियाकलाप और नियत सही न होने की वजह से ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई.
इस मंदिर का है अलग रहस्य
पहले यह मंदिर इस तरह का मंदिर ना होकर एक अत्यंत साधारण मंदिर हुआ करता था. लोगों का ऐसा मानना है कि पुजारी के सपने में मां दुर्गा आई थी, जिसके बाद इस मंदिर का निर्माण हुआ. दूर-दूर से लोग इस मंदिर के रहस्य को जानने और और मंदिर में दर्शन के लिए आते रहते हैं.
FIRST PUBLISHED : August 9, 2024, 09:50 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.