1.2 C
Munich
Friday, January 24, 2025

क्रिकेट इतिहास का वो कप्तान.. जो भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए खेला

Must read


Last Updated:

भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास में वो कप्तान जो भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए मैच खेले. अब्दुल हफीज करदार आजादी से पहले भारत के लिए खेले. 1947 में देश के बंटवारे के बाद वो पाकिस्तान के कप्तान बने.

On This Day

नई दिल्ली. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही हैं. आपको बता दें इस बार की चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में होने जा रही है. हालांकि, भारत के सभी मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे. भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 23 फरवरी को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगी.

अगर हम भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के इतिहास में जाएं तो साल 1952 में दिल्ली में इसकी शुरुआत हुई. तब से भारत और पाकिस्तान के बीच ढेर सारे दिलचस्प मुकाबले हुए. जब पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ पहली बार खेलने उतरी तो उसके कप्तान अब्दुल हफिज करदार थे. दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान के कप्तान अब्दुल हफिज करदार पाकिस्तान के साथ साथ भारत के लिए भी खेल चुके हैं. वे 1947 में बंटवारे से पहले भारत के के लिए खेलते थे. हालांकि 1947 में भारत के बंटवारे के बाद वो पाकिस्तान में ही बस गए.

17 जनवरी 1925 में पैदा हुए हाफिज बंटवारे से पहले भारत के लिए 3 टेस्ट मैच खेले. यह तीनों मैच हफिज इंग्लैंड दौरे में खेले. 1947 में बंटवारे के बाद हफीज को पाकिस्तान टीम का कप्तान बनाया गया. हफीज ने पाकिस्तान के लिए 23 टेस्ट मैच खेले. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 1958 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला. अब्दुल हफीज कारदार ने 26 टेस्ट मैचों में 23.76 की औसत से 927 रन बनाए और 21 विकेट चटकाए. इसमें भारत की ओर से उन्होंने 80 रन बनाए. जबकि पाकिस्तान के लिए 24.91 के एवरेज से 847 रन स्कोर किए, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल रहे. कारदार ने जो 21 विकेट चटकाए, वो उन्होंने पाकिस्तान की ओर से खेलते हुए लिए.

इसके अलावा अब्दुल हफीज कारदार क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद पाकिस्तान टीम के चीफ सेलेक्टर बने. फिर वो 1972-77 के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष भी रहे. यही नहीं कारदार ने राजनीति में भी किस्मत आजमाई. कारदार साल 1970 में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के टिकट पर पंजाब की प्रांतीय विधानसभा के लिए भी चुने भी गए.

homecricket

क्रिकेट इतिहास का वो कप्तान.. जो भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए खेला



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article