1.6 C
Munich
Wednesday, November 13, 2024

जब एक पैर पर खड़े होकर बल्लेबाज ने लगा दिया था दोहरा शतक

Must read


नई दिल्ली. तारीखें आएंगी जाएंगी, मैदान पर खिलाड़ी आएंगे जाएंगे, पर एक चीज है जो स्थिर रहेगा  वो है उस तारीख को बना इतिहास. क्रिकेट के मैदान पर भी कई इतिहास बने है जिनकी वजह से वो तारीख अमर हो गई जिस दिन कोई बड़ा कारनामा हुआ . 7 नवंबर 2023 को भी एक ऐसा इतिहास रचा गया . मुंबई के वानखेड़े का मैदान,  वर्ल्ड कप का मुकाबला और आमने सामने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान. इस मैच में जो हुआ वो कभी पहले नहीं हुआ. एक ऐसी घटना जिसको देखकर विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाजों ने दांतो तले उंगली दबा ली थी.

पहली बार किसी बल्लेबाज ने लक्ष्य का पीछा करते हुए  दोहरा शतक जड़ा. ये कारनामा करने वाले थे ग्लेन मैक्सवेल. अहम बात ये थी कि मैक्सवेल ने अपनी पारी का आधा रन एक पैर पर खड़े हो कर बनाया. ग्लेन मैक्सवेल ने पहले तो 50 ओवर फील्डिंग की, साथ में गेंदबाजी भी की और फिर करीब 3 घंटे मुंबई की गर्मी में बल्लेबाजी की. इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात ये थी कि वे पूरी तरह फिट नहीं थे और रन नहीं दौड़ पा रहे थे. एक छोर पर खड़े होकर वे सिर्फ चौके-छक्कों में डील कर रहे थे.

मैक्सवेल का मैजिक आज भी याद है 

मैक्सवेल के मैजिक को एक साल के बाद भी लोग कई वजहों से आज भी याद करते है. नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे मैक्सवेल के सामने 7 विकेट 100 रन पर गिर गए थे और सामने पहाड़ जैसा टार्गेट था. आठवें विकेट के लिए 202 रनों की साझेदारी पैट कमिंस के साथ मिलकर की, जिन्होंने पूरी पारी में 12 रन ही बनाए. मैक्सवेल 128 गेंदों में 21 चौके और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 201 रनों की पारी खेलने में सफल हुए और उन्होंने अपनी टीम को अकेले दम पर सेमीफाइनल में पहुंचा दिया.

33वें ओवर के बाद की एक पैर पर बल्लेबाजी

ग्लेन मैक्सवेल को 33वें ओवर की दूसरी गेंद पर शतक पूरा करने के बाद पैरों में ऐंठन आई थी. मैदान पर गिरे ग्लेन मैक्सवेल दर्द से कराह रहे थे, लेकिन उन्होंने टीम का साथ नहीं छोड़ा. इसके बाद, मैदान पर दो बार फ़िज़ियो की टीम आई, लगड़ाते, कराहते, चिल्लाते  मैक्सवेल नहीं रुके और  रन बटोरते चले गए. जिन परिस्थितियों में  मैक्सवेल ने दोहरा शतक लगाया उसकी वजह से विशेषज्ञों ने इस पारी को अब तक की सबसे महान पारी घोषित किया है.

Tags: Australian Cricket Team, Glenn Maxwell, Rohit sharma, Virat Kohli



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article