5.2 C
Munich
Friday, November 8, 2024

छठ के मौके पर क्रिकेट का तड़का, क्या RCB के रजत पाटीदार की बल्लेबाजी के सामने टिक पाएंगे बिहार के गेंदबाज?

Must read


पटना:- छठ पूजा की धूम के बीच पटना के मोईनुल हक स्टेडियम में 6 से 9 नवंबर तक क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा. बिहार और मध्य प्रदेश की टीमों के बीच कल से मुकाबला शुरू होने जा रहा है. मैच से पहले दोनों टीमों ने स्टेडियम के प्रैक्टिस विकेट पर कड़ी तैयारी की. बीसीसीआई के अधिकारी भी आयोजन के लिए पटना पहुंच चुके हैं. इस मैच में पटना के दर्शकों को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार रजत पाटीदार जैसे खिलाड़ियों को लाइव खेलते देखने का मौका मिलेगा. हालांकि, दर्शकों को सुरक्षा के लिए खुद से सतर्क रहना होगा.


फॉर्म में हैं आरसीबी वाले रजत पाटीदार 

बिहार के खिलाफ एमपी की टीम में रजत पाटीदार भी हैं. यह वही रजत पाटीदार हैं, जो आरसीबी की टीम से आईपीएल खेलते हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के लिए विराट कोहली और यश दयाल के साथ रजत पाटीदार को भी रिटेन किया है. इन दिनों, रजत जबरदस्त फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. पिछले दिनों रणजी मुकाबले में ही हरियाणा के खिलाफ खेलते हुए रजत पाटीदार ने महज 68 गेंदों में शतक लगाया, जो रणजी ट्रॉफी का चौथा सबसे तेज शतक माना जा रहा है. रजत ने मध्य प्रदेश के लिए खेलते हुए पहली पारी में 102 गेंदों में 159 रन बनाए. इस खिलाड़ी ने 94 रन छक्के-चौकों से ही बना डाले. रजत ने अपनी पारी में 13 चौके और 7 छक्के लगाए. इंदौर की पिच पर रजत ने 155 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. अब रजत पटना की धरती पर बल्लेबाजी करते दिखाई देंगे.

यह है एमपी की टीम 
मध्यप्रदेश की रणजी टीम शुभम शर्मा की कप्तानी में पटना पहुंची है. इनके साथ टीम में कुलवंत खिजरोलिया, सागर सोलंकी, रजत पाटीदार, हर्ष गवली, हरप्रीत सिंह, सारांश जैन, कुमार कार्तिकेय, यश दुबे, हिमांशु मंत्री, अरशद खान, शुभांशु सेनापति, अनुभव अग्रवाल, वेंकटेश अय्यर और आर्यन पांडे शामिल हैं. टीम में आवेश खान भी शामिल हैं, लेकिन उनकी जगह अरशद खान पटना पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें:- Chhath Puja 2024: छठ पूजा पर भूलकर भी ना करें ये गलतियां, वरना बरसेगा छठी मईया का प्रकोप! मिलेगी ये सजा

यह है बिहार की टीम 
बिहार टीम में वीर प्रताप सिंह (कप्तान), सकीबुल गनी (उप- कप्तान), विपिन सौरभ, आकाश राज, सरमन निग्रोध, बाबुल कुमार, आयुष लोहारिका, राघवेंद्र प्रताप सिंह, मयंक चौधरी, ऋषभ राज, हिमांशु सिंह, सचिन कुमार सिंह, अभिजीत साकेत, साकिब हुसैन, शब्बीर खान, हर्ष विक्रम सिंह, जितिन कुमार यादव, यशपाल यादव, ऋषि राज, वैभव सूर्यवंशी, पीयूष कुमार सिंह, अपूर्वा आनंद और बंशीधर शामिल हैं.

Tags: Bihar News, Cricket news, Local18, PATNA NEWS



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article