Last Updated:
New Zealand vs Pakistan Pitch Report and MClean Park Weather Forecast, 1st ODI: यहां न्यूजीलैंड नाम पाकिस्तान पहले वनडे मुकाबले के लिए मैक्लीन पार्क की पिच रिपोर्ट और नेपियर के मौसम का पूर्वानुमान दिया गया है.
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड पहला वनडे वेदर अपडेट.
हाइलाइट्स
- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड पहला वनडे नेपियर के मैक्लीन पार्क में खेला जाएगा
- पाकिस्तान की टीम में रिजवान, बाबर आजम और हारिस रउफ की वापसी हुई है
- बारिश की वजह से क्या पहला वनडे रद्द हो जाएगा? कैसा रहेगा मौसम का हाल
NZ vs PAK 1st ODI, Mclean Park Pitch Report, Nepier Weather Forecast: पाकिस्तान की टीम टी20 सीरीज हारने के बाद अब वनडे सीरीज खेलने को तैयार है. मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम इस समय न्यूजीलैंड के नेपियर शहर में है. पाकिस्तान की टीम वनडे टीम टी20 से अलग हैं. कई सीनियर खिलाड़ियों की वनडे सीरीज में वापसी हुई है. कप्तान मोहम्मद रिजवान,बाबर आजम और तेज गेंदबाज हारिस रउफ टीम में लौटे हैं जिससे पाकिस्तान की बल्लेबाजी और गेंदबाजी मजबूत हुई है.
वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान और न्यजीलैंड के कप्तान भी बदल गए हैं. पाकिस्तान की कप्तानी मोहम्मद रिजवान करेंगे जिन्हें टी20 सीरीज में आराम दिया गया था.टी20 सीरीज में पाकिस्तान की कप्तानी सलमान आगा कर रहे थे वहीं न्यूजीलैंड वनडे टीम के कप्तान टॉम लैथम का वनडे सीरीज से पहले हाथ फ्रैक्चर हो गया जिसकी वजह से वह सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह माइकल ब्रेसवेल वनडे सीरीज के लिए कप्तान बनाए गए हैं. सीरीज का पहला वनडे शनिवार (29 मार्च) को नेपियर के मैक्लीन पार्क में खेला जाएगा.
NZ vs PAK Live Streaming: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड वनडे देखने के लिए खराब करनी होगी नींद ,भारत में ऐसे देखें लाइव टेलीकास्ट
New Zealand vs Pakistan, Head 2 Head
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 119 वनडे मैच खेले गए हैं. इनमें से न्यूजीलैंड ने 54 में जीत हासिल की है. जबकि पाकिस्तान ने 61 मुकाबलों में बाजी मारी है. 3 मुकाबले बेनतीजा रहे. पुराने रिकॉर्ड को देखते हुए कहा जा सकता है कि टॉस बॉस की भूमिका अहम रहने वाली है.
PAK vs NZ McLean Park Pitch Report In Hindi
नेपियर के मैक्लीन पार्क की पिच तेज गेंदबाजों के मुफीद मानी जाती है. इस ग्राउंड पर आखिरी वनडे 2023 के अंत में खेला गया था. तब मेजबान न्यूजीलैंड की टीम मेहमान बांग्लादेश के खिलाफ 98 पर ऑलआउट हो गई थी. साल 2019 में न्यूजीलैंड को भारत ने 160 रन पर ढेर कर दिया था. तब कीवी टीम भारत के खिलाफ पहले बैटिंग करने उतरी थी. यहां की कंडीशन दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों के लिए एक समान मदद करेगी.
NZ vs PAK Nepier Weather Forecast In Hindi
शनिवार 29 मार्च 2025 की पूर्व संध्या और आगामी सप्ताह के बाकी दिनों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है.शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना कम है. मैक्लीन पार्क में सुबह 11:00 (स्थानीय समय के मुताबकि) बजे शुरू होने वाले मैच में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम रहेगा. जो पेसर्स के लिए अनुकूल होगा.