-4.2 C
Munich
Thursday, December 26, 2024

गुजरात में 9268 तक पहुंची संक्रमितों की संख्या

Must read

अहमदाबाद न्यूज़ : गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 9268 तक पहुंच गयी है, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 364 नये मामले सामने आये हैं ।अहमदाबाद में 292 नये मामले सामने आये और 25 लोगों की जान चली गयी। गुजरात मुख्य स्वास्थ्य सचिव जयंती रवि ने के अनुसार राज्‍य में अब तक इस महामारी से 566 लोगों की मौत हुई है, हालांकि राहत की खबर यह भी है कि कुछ दिनों से संक्रमितों के स्‍वस्‍थ होने की संख्‍या में भी इजाफा हुआ है। राज्‍य में अब तक कुल 3562 लोग स्‍वस्‍थ हो चुके हैं।
जयंती रवि के अनुसार, नये 364 मामलों में से सबसे ज्‍यादा अहमदाबाद में 292, वडोदरा में 18, सूरत में 23, भावनगर में 3, पाटण में दो, मेहसाणा दज में 8, जामनगर में 3, द्वारिका 7, पंचमहाल, बनासकांठा, गिरसोमनाथ, खेड़ा, अरवल्ली, महिसागर, जूनागढ़ और अमरैली में 1-1 मामले दर्ज किये गये हैं। मौत के आंकड़े पर नजर डाले तो अहमदाबाद में सबसे अधिक 25, सूरत में 3 और पाटण में एक संक्रमित की मौत हुई है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article