7 C
Munich
Sunday, October 6, 2024

अब किसानों को सोलर पंप लगाना हुआ आसान, सरकार दे रही 2.6 लाख रुपये की सब्सिडी, जानें कैसे करें आवेदन

Must read


आजमगढ़: सरकार द्वारा किसानों को प्रोत्साहित करने और कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए नई योजनाएं शुरू की जा रही हैं, जिससे खेती करना आसान हो सके. इन्हीं प्रयासों के तहत, प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए 2.66 लाख रुपये तक का अनुदान दे रही है. गांधी जयंती के अवसर पर, सिंचाई सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से इस योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है. वहीं, जिन किसानों ने पहले आवेदन किया था और अपनी राशि जमा नहीं कर पाए थे, उनके लिए 10 अक्टूबर को फिर से टोकन जारी किए जाएंगे.

पहले आओ-पहले पाओ योजना
उत्तर प्रदेश के कृषि विभाग ने गांधी जयंती के अवसर पर “पहले आओ-पहले पाओ” के आधार पर किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए प्रेरित किया है. वर्ष 2024-25 के लिए प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (पीएम कुसुम) योजना के तहत किसानों को 60% तक अनुदान दिया जा रहा है. इस योजना के तहत सरकार अधिकतम 2.66 लाख रुपये तक की छूट दे रही है.

2 लाख हेक्टेयर सिंचाई क्षमता में बढ़ोतरी
उत्तर प्रदेश कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 2017-18 से अब तक 72,719 सोलर पंप किसानों को प्रदान किए जा चुके हैं. इन पंपों के जरिए लगभग 2 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता को बढ़ाया गया है. इसके साथ ही, लगभग 95,000 लीटर प्रतिदिन डीजल की बचत हो रही है, जिससे किसानों का वित्तीय बोझ कम हुआ है.

छूटे हुए किसानों को मिलेगा लाभ
प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत, जिन किसानों के आवेदन 25 जून 2024 तक स्वीकृत हो चुके थे, लेकिन बकाया राशि 9 जुलाई 2024 तक जमा नहीं कर पाए थे, उन्हें एक और मौका दिया जा रहा है. 10 अक्टूबर 2024 को उन किसानों के लिए फिर से टोकन जारी किए जाएंगे ताकि वे अपनी शेष राशि जमा कर योजना का लाभ उठा सकें. इसकी जानकारी स्वीकृत आवेदकों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी.

आवेदन प्रक्रिया
प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत किसानों को 2 हॉर्स पावर से लेकर 10 हॉर्स पावर क्षमता तक के सोलर पंप दिए जा रहे हैं. उदाहरण के तौर पर, 2 हॉर्स पावर के सोलर पंप के लिए कुल खर्च 71,716 रुपये है, जिसमें से 13,000 रुपये सरकार द्वारा दिए जाएंगे, और किसान को 63,686 रुपये जमा करने होंगे. इसी तरह, 10 हॉर्स पावर सोलर पंप के लिए 5,57,620 रुपये का खर्च है, जिस पर सरकार 2.66 लाख रुपये तक की सब्सिडी दे रही है. इसके अलावा, 5,000 रुपये टोकन मनी लाभार्थी किसान को देनी होगी.

नए किसान इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए उत्तर प्रदेश कृषि विभाग की वेबसाइट https://pmkusum.upagriculture.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Tags: Agriculture, Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article