Last Updated:
20 साल के मिस्ट्री स्पिनर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में शानदार गेंदबाजी की. नूर अहमद की शानदार गेंदबाजी के दम पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई को 155 रन पर रोक दिया. जीत के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान रुतु…और पढ़ें
रुतुराज गायकवाड़ ने नूर अहमद को बताया सीएसके का एक्स फैक्टर.
हाइलाइट्स
- नूर अहमद ने सूर्यकुमार यादव सहित 4 विकेट झटके
- अफगानिस्तान के स्पिनर ने मुंबई की बल्लेबाजी को झकझोर कर रख दिया
- मिस्ट्री स्पिनर को सीएसके के कप्तान ने बताया एक्स फैक्टर
नई दिल्ली. मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत से आईपीएल का आगाज करने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ बेहद खुश हैं. इस मैच में चेन्नई की ओर से खेलने वाले अफगानिस्तान के मिस्ट्री स्पिनर नूर अहमद ने शानदार गेंदबाजी की.नूर ने अपनी फिरकी में मुंबई के 4 बल्लेबाजों को फंसाया. जीत के बाद सीएसके के कप्तान रुतराज गायकवाड़ ने नूर की सराहना करते हुए कहा कि वह हमारी टीम के एक्स फैक्टर हैं. नूर ने अपने डेब्यू को यादगार बना दिया.इस मैच को सीएसके ने 4 विकेट से जीत लिया.
18 रन देकर 4 विकेट लेने वाले अफगानिस्तान के ‘मिस्ट्री’ स्पिनर नूर अहमद (Noor Ahmed) के यादगार पदार्पण के बाद कप्तान रुतुराज गायकवाड (53 रन) और रचिन रविंद्र (नाबाद 65 रन) के अर्धशतक से सीएसके ने 19.1 ओवर में 6 विकेट पर 158 रन बनाकर जीत दर्ज की. मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन बनाए थे.
ईशान किशन का तूफान… मैदान पर गदर मचाकर किसे भेजा फ्लाइंग किस, उधर खुशी से झूम उठी काव्या मारन
पिता चलाते हैं ऑटो… बेटे ने बिना घरेलू मैच खेले आईपीएल में किया डेब्यू, शिवम दुबे सहित किए 3 शिकार
जीत के बाद रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने अपने स्पिनरों के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा, ‘हमारे स्पिनरों ने शुरू से ही अच्छी गेंदबाजी की. खलील अहमद पिछले दो तीन साल से अच्छा प्रदर्शन कर रह हैं, वह अनुभवी हैं. नूर ‘एक्स फैक्टर’ है, उसका टीम में होना हमारे लिए अच्छा है. धोनी हमेशा की तरह हमारे लिए वैसे ही हैं, वह इस साल ज्यादा फिट हैं और नेट में काफी छक्के लगा रहे हैं.’
नूर अहमद को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.
गायकवाड पारी का आगाज करने के बजाय तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे.उन्होंने कहा, ‘मेरे आउट होने के बाद मुकाबला तनावपूर्ण हो सकता था. कभी कभार मैच करीबी हो जाते हैं. लेकिन जीत से खुश हूं.’ उन्होंने अपने तीसरे नंबर पर उतरने के बारे में कहा, ‘मेरा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना टीम की जरूरत है. इससे नई टीम को संतुलन मिलता है क्योंकि राहुल त्रिपाठी शीर्ष पर आक्रामक होकर खेल सकते हैं.’ इस दौरान नूर ने कहा कि दुनिया भर में खेलना अच्छा है लेकिन सीएसके के लिए खेलना विशेष है. मेरा पसंदीदा विकेट सूर्यकुमार यादव का रहा जिसमें माही भाई (धोनी) की स्टंपिग शानदार रही. स्टंप के पीछे माही भाई का होना शानदार है.