नोएडा: दिवाली का त्यौहार आते ही लोग अपने-अपने तरीके से खुशियां मनाते हैं और अपनों को तोहफे देकर शुभकामनाएं देते हैं. किसी के लिए यह त्यौहार मिठाई, उपहार और मिट्टी के दीये देने का अवसर है, तो किसी के लिए जरूरतमंदों की सहायता करने का. इसी भावना को लेकर नोएडा की संस्था ‘छोटू फाउंडेशन’ ने इस बार एक अनूठी पहल की है.
इस संस्था ने दिवाली के मौके पर गरीब और मलिन बस्तियों में जाकर सोलर लाइट्स का वितरण किया है, जिससे इन परिवारों के घरों में उजाला होगा और उनके बच्चों को भी पढ़ाई करने में मदद मिलेगी. इस प्रयास से न केवल दिवाली की रोशनी बढ़ेगी, बल्कि जरूरतमंदों के जीवन में भी सकारात्मक बदलाव आएगा.
कहां से आया आइडिया
छोटू फाउंडेशन के फाउंडर रिक्की जॉन्सन ने बताया कि उन्होंने देखा कि दिवाली पर मिठाई, दीये और अन्य उपहार बहुत से लोग बांटते हैं लेकिन ये गिफ्ट दिवाली के बाद बेकार हो जाते हैं. उन्होंने सोचा कि क्यों न इस बार कुछ ऐसा दिया जाए जो लंबे समय तक काम आए और इनकी असल जरूरतों को पूरा कर सके. यही सोचकर संस्था ने जरूरतमंदों के लिए सोलर लाइट्स का चयन किया. ये लाइट्स दिन में सूरज की रोशनी से चार्ज होती हैं और रात को बिना किसी बिजली की जरूरत के घरों को रोशन करती हैं.
गरीबों के चेहरे खिले
रिक्की जॉन्सन के अनुसार, सोलर लाइट केवल रोशनी का माध्यम नहीं हैं, बल्कि इन परिवारों के लिए नई उम्मीद की किरण है. गरीब और मलिन बस्तियों में रहने वाले परिवारों के पास अक्सर बिजली का कनेक्शन नहीं होता या बिजली की लगातार समस्या रहती है. ऐसे में, इन सोलर लाइट्स के माध्यम से उनके घरों में रात को उजाला बना रहेगा.
इससे बच्चों को भी पढ़ाई करने में मदद मिलेगी और उनके सपनों को उड़ान मिलेगी. इस पहल से कई परिवारों को राहत मिली है. राधा देवी ने बताया, ‘हमारे घर में बिजली नहीं है और रात को बच्चों की पढ़ाई में परेशानी होती थी. लेकिन अब इस सोलर लाइट से बच्चों को पढ़ाई करने में आसानी होगी और घर में भी रोशनी रहेगी.’ छोटू फाउंडेशन की इस पहल ने उनके चेहरे पर मुस्कान ला दी है.
Tags: Greater noida news, Local18, News18 uttar pradesh
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 10:05 IST