Last Updated:
Operation Pehchan Noida Uttar Pradesh: नोएडा से सटे दिल्ली में होने वाले चुनाव के साथ कुंभ और गणतंत्र दिवस को देखते हुए पुलिस सचेत है. इसमें किसी भी तरह की कोई बाधा न पहुंचे इसके लिए…
नोएडा: अगर आप नोएडा में किराए पर रह रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. नोएडा पुलिस ने ‘ऑपरेशन पहचान’ अभियान की शुरुआत की है जिसमें सभी किराएदारों और अस्थायी निवासियों का सत्यापन किया जा रहा है. पुलिस ने चेतावनी दी है कि अगर किराएदारों का सत्यापन नहीं कराया गया तो मकान मालिकों और किराएदार दोनों पर सख्त कार्रवाई हो सकती है.
‘ऑपरेशन पहचान’ अभियान की शुरुआत
नोएडा पुलिस ने गणतंत्र दिवस, महाकुंभ और दिल्ली चुनावों को ध्यान में रखते हुए इस विशेष अभियान को शुरू किया है. डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि यह अभियान अपराधियों पर नजर रखने और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए चलाया जा रहा है. इसके तहत झुग्गी-झोपड़ियों, सेक्टरों, गांवों, होटलों और ओयो रूम्स और सभी पीजी में रह रहे लोगों की पहचान की जा रही है. पुलिस का कहना है कि सत्यापन न केवल सुरक्षा के लिहाज से आवश्यक है, बल्कि इससे संदिग्ध गतिविधियों पर भी रोक लगेगी.
सत्यापन का महत्व
डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत पुलिस दस्तावेजों की जांच कर रही है और अवैध निवासियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. प्राथमिक तौर पर झुग्गी झोपड़ी में ये सत्यापन प्रक्रिया चलाई जा रही है. उसके बाद सेक्टरों, गांवों, होटलों और ओयो रूम्स और सभी पीजी में रह रहे लोगों की पहचान की जा जाएगी.
मकान मालिकों के लिए चेतावनी
पुलिस ने मकान मालिकों को भी चेतावनी दी है कि वे अपने किराएदारों का तुरंत सत्यापन कराएं. अगर किसी किराएदार का सत्यापन नहीं कराया गया तो मकान मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है. मकान मालिकों से कहा गया है कि वे अपने किराएदारों के सभी दस्तावेज स्थानीय थाने में जमा कराएं.
‘ऑपरेशन पहचान’ अभियान एक सप्ताह तक चलेगा जिसमें पुलिस बड़े स्तर पर सत्यापन करेगी. खासतौर पर झुग्गियों और किराएदारों के निवास स्थलों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि यह कदम आगामी बड़े आयोजनों जैसे गणतंत्र दिवस, महाकुंभ और पड़ोसी राज्य राजधानी दिल्ली में होने वाले इलेक्शन को लेकर किया जा रहा है.
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
January 13, 2025, 15:15 IST
नोएडा के मकान मालिक और किराएदार कर लें ये काम, पुलिस ने शुरू किया ऑपरेशन पहचान