1.1 C
Munich
Wednesday, November 20, 2024

नोएडा में कब तक बंद रहेंगे स्कूल, क्या है ताजा अपडेट? हवा हुई जहरीली

Must read


Noida School Closed: दिल्ली से सटे नोएडा में एयर क्वालिटी इतनी खराब हो चुकी है कि लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है. इस बीच जिला प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है. प्रशासन के दिशा-निर्देश के मुताबिक 12वीं तक के सभी तरह के स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया गया है. 23 नवंबर तक सभी स्कूल बंद रहेंगे. हालांकि इस दौरान ऑनलाइन क्लासेस चलेंगी. 23 नवंबर के बाद फिर से स्थितियों को देखकर आगे का फैसला लिया जाएगा.

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिले में प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल ऑनलाइन ही चलेंगे. यह आदेश अग्रिम आदेशों तक लागू रहेगा. प्रदूषण के बढ़ते स्तर तथा ग्रैप 4 के लागू होने के बाद सभी क्लासेस अग्रिम आदेशों तक ऑनलाइन मोड में ही चलेंगी. बता दें कि दिल्ली-एनसीआर की हवा लगातार खराब होती जा रही है.

सुप्रीम कोर्ट ने समोवार को प्रदूषण पर सुनवाई करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें स्कूल बंद करने और वर्किंग आवर्स में भी तुरंत बदलाव करें ताकि आम लोगों को राहत मिल सके. ये सारे कदम एक्यूआई स्तर 450 से नीचे आने पर भी लागू रहेंगे. अदालत ने कहा कि यह सुनिश्चि करना केंद्र और राज्य दोनों का संवैधानिक दायित्व है कि नागरिक प्रदूषण मुक्त वातावरण में रहें.

FIRST PUBLISHED : November 19, 2024, 07:21 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article