17.6 C
Munich
Wednesday, July 2, 2025

नोएडा मेट्रो के 21 स्टेशनों में शुरू हुई ये खास सुविधा, हर यात्री को मिलेगा फायदा

Must read


सुमित राजपूत /नोएडा: नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) ने यात्रियों की सुविधा को और बेहतर बनाने के लिए एक नई और बेहद उपयोगी पहल की है. अब से नोएडा मेट्रो के सभी 21 स्टेशनों पर यात्रियों के लिए पावर बैंक सेवा उपलब्ध होगी. इस सेवा की शुरुआत सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन पर आयोजित एक विशेष समारोह में NMRC के प्रबंध निदेशक, डॉ. लोकेश एम. द्वारा की गई. यह सेवा यात्रियों को अपने मोबाइल फोन और अन्य डिवाइस यात्रा के दौरान आसानी से चार्ज करने की सुविधा प्रदान करेगी. इस पहल को A3 चार्जर नामक दिल्ली-एनसीआर स्थित कंपनी द्वारा संचालित किया जा रहा है, जो “ऑन-द-गो चार्ज” सेवाएं प्रदान करती है.

पावर बैंक सेवा के उद्देश्य और लाभ
नोएडा मेट्रो नेटवर्क में रोजाना सफर करने वाले हजारों यात्रियों के लिए पावर बैंक सेवा एक बहुत बड़ी राहत साबित होगी. यात्रा के दौरान मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की बैटरी खत्म होने की चिंता अब बीते दिनों की बात हो जाएगी. यह सेवा विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए फायदेमंद होगी जो लंबी दूरी की यात्रा करते हैं, लगातार कॉल, मैसेज या इंटरनेट सेवाओं का उपयोग करते हैं, या किसी आपातकालीन स्थिति में संपर्क में बने रहना चाहते हैं.

A3 चार्ज ने नोएडा मेट्रो के सभी 21 स्टेशनों पर 03 पावर बैंक मशीनें स्थापित की हैं, जहां से यात्री पावर बैंक किराए पर ले सकते हैं और अपनी यात्रा के दौरान इसका उपयोग कर सकते हैं. यह सेवा यात्रियों को चलते-फिरते अपने डिवाइस चार्ज करने की सुविधा देती है, जिससे वे बिना किसी परेशानी के कनेक्टेड रह सकें.

पावर बैंक सेवा की कीमतें
A3 चार्ज ने यात्रियों की सुविधा के अनुसार कई लचीली और किफायती योजनाएं पेश की हैं. सबसे सस्ती योजना 50 रुपये में उपलब्ध है, जिसमें 2 दिनों की वैधता के साथ 1 स्वैप की सुविधा दी जाती है. इसके अलावा, 99 रुपये में 7 दिनों की वैधता के साथ 5 स्वैप वाली साप्ताहिक योजना भी उपलब्ध है. मासिक योजना 199 रुपये में मिलती है, जिसमें 30 दिनों की वैधता और 30 स्वैप की सुविधा दी जाती है. वहीं, 999 रुपये में एक साल की वैधता और 900 स्वैप के साथ प्रो योजना भी पेश की गई है.

पावर बैंक सेवा का उपयोग कैसे करें
इस सेवा का उपयोग करना बेहद आसान है. यात्रियों को केवल A3 चार्ज का ऐप डाउनलोड करना होगा और स्टेशन पर स्थित चार्जिंग मशीन के QR कोड को स्कैन करना होगा. इसके बाद, उपयोगकर्ता अपनी जरूरत के अनुसार योजना चुन सकते हैं और पावर बैंक का उपयोग कर सकते हैं. पावर बैंक उपयोगकर्ताओं को चलते-फिरते फोन चार्ज करने की सुविधा देता है, जिससे यात्रा के दौरान वे अपने डिवाइस को चार्ज रख सकते हैं और किसी भी परिस्थिति में कनेक्टेड रह सकते हैं.

Tags: Local18, Noida news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article