6.1 C
Munich
Thursday, November 14, 2024

राहुल तो शातिर निकला…फ्लैट को ही बना दिया गांजे की नर्सरी, लाखों में थी कमाई

Must read


हाइलाइट्स

नोएडा के एक फ्लैट से नारकोटिक्स टीम ने लाखों का गांजा जब्त किया आरोपी राहुल फ्लैट के अंदर गमलों में प्रीमियम गांजा की खेती कर रहा था नारकोटिक्स की टीम के मुताबिक डार्क वेब के माध्यम से गांजे की सप्लाई होती थी

नोएडा. दिल्ली से सटे नोएडा में एक शख्स बड़े ही शातिराना अंदाज में प्रीमियम गांजा यानी OG की खेती कर रहा था. इतना ही नहीं इसकी सप्लाई वह डार्क वेब के माध्यम से करता था. जैसे ही पुलिस और नारकोटिक्स की टीम फ्लैट के अंदर घुसी तो उसका माथा भी चकरा गया. आरोपी ने पूरे फ्लैट को गांजे की नर्सरी बना रखा था. जानकारी के मुताबिक आरोपी राहुल चार महीने से प्रीमियम गांजा गमलों में उगा रहा था. नारकोटिक्स की टीमने फ्लैट से लाखों रुपए का माल बरामद किया है.

जानकारी के मुताबिक नारकोटिक्स को टिप मिला था कि इकोटेक 1 इलाके के पार्श्वनाथ सोसाइटी में एक फ्लैट में गांजे की खेती हो रही है. जिसके बाद बीटा 2, नारकोटिक्स सेल और इकोटेक 1 पुलिस ज्वाइंट कार्रवाई करते हुए फ्लैट में छापा मारा. फ्लैट के अंदर घुसते ही नजारा देखकर सभी भौचक्के रह गए. आरोपी ने कई बैडरूम से लेकर अलग अलग हिस्सों में 50 से भी अधिक गमलों में प्रीमियम गांजा के पौधे लगा रखे थे. इतना ही नहीं हाई-टेक तरीके से उनकी फार्मिंग कर रहा था. टीम ने आरोपी राहुल को गिरफ्तार करते हुए लाखों का माल जब्त किया है.

नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि आरोपी पिछले चार महीने से गांजे की खजति फ्लैट के अंदर कर रहा था. इतना ही नहीं, ऑन डिमांड वह डार्क वेब के माध्यम से इसकी सप्लाई भी कर रहा था. आरोपी का शातिर अंदाज देखकर नारकोटिक्स की टांके साथ भी पुलिस भी हैरान रह गई. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस मामले में अग्रिम कार्रवाई में जुटी है. साथ ही उसके नेटवर्क को भी खंगाल रही है.

FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 13:28 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article