11.3 C
Munich
Friday, October 18, 2024

नाइटलाइफ में चार चांद लगा देगा नोएडा का ये बार, दिल्ली-गुरुग्राम जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

Must read


सुमित राजपूत /नोएडा: शहर की नाइटलाइफ और एंटरटेनमेंट के लिहाज से एक नया और रोमांचक अध्याय शुरू हो चुका है. सेक्टर 133 के पारस वन33 मॉल में स्थित प्रतिष्ठित F बार अब नोएडा के लोगों को दिल्ली और गुरुग्राम जाने की मजबूरी से छुटकारा दिलाने वाला है. यहां आप अपने दोस्तों या किसी खास व्यक्ति के साथ पार्टी का आनंद ले सकते हैं, और त्योहारी सीज़न में आपको शानदार छूट भी मिलेगी.

करीब 3,000 वर्ग फीट में फैले इस बार में 100 से अधिक मेहमानों के लिए जगह है. इस जगह का वातावरण वाइब्रेंट एंटरटेनमेंट, स्टाइलिश माहौल और बेहतरीन डाइनिंग अनुभव का अनूठा मेल प्रस्तुत करता है. F हॉस्पिटैलिटी के प्रबंधन में चलने वाला यह बार नोएडा की नाइटलाइफ़ का नया केंद्र बनने जा रहा है. बार के मैनेजिंग डायरेक्टर काशिफ खान ने बताया कि नोएडा के लोग अब दिल्ली या गुरुग्राम नहीं जाना चाहते, क्योंकि उन्हें अब अपने ही शहर में एक शानदार नाइटलाइफ़ अनुभव मिल रहा है.

नाइटलाइफ का नया अनुभव देगा F बार
नए F बार का वातावरण इसकी खूबसूरती और एनर्जी के लिए सराहा जा रहा है. शैलजा वैश और शैलेंद्र वैश्य ने बार की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह नाइटलाइफ़ प्रेमियों के लिए एक अलग और बेहतरीन अनुभव देगा. इसका स्टाइलिश लुक और वर्ल्ड-क्लास सर्विस इसे नोएडा और ग्रेटर नोएडा का नाइटलाइफ़ हॉटस्पॉट बना देगा.

सिग्नेचर कॉकटेल्स और स्वादिष्ट फूड
F बार की एक प्रमुख विशेषता इसके सिग्नेचर कॉकटेल्स हैं, जो एक्सपर्ट मिक्सोलॉजिस्ट द्वारा तैयार किए जाते हैं. इसके साथ ही, यहां इंटरनेशनल और लोकल कूज़ीन्स का विस्तृत चयन भी उपलब्ध है, जो ताजे इंडीग्रेडिएंट्स से बनाए जाते हैं. यह स्थान न केवल ड्रिंक्स बल्कि एक संपूर्ण मनोरंजन अनुभव प्रदान करता है.

नोएडा की नाइटलाइफ का नया आकर्षण
F बार के लॉन्च ने नोएडा की नाइटलाइफ़ को एक नई पहचान दी है. यह जगह नाइटलाइफ़ प्रेमियों के लिए आदर्श स्थल बनकर उभरी है और जल्द ही एंटरटेनमेंट का नया हॉटस्पॉट साबित होगी. खासकर त्योहारी सीजन में पार्टी करने वालों के लिए F बार विशेष छूट भी प्रदान कर रहा है, जिससे यह नोएडा का सबसे बड़ा आकर्षण बनता जा रहा है.

Tags: Local18, Noida news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article