8.6 C
Munich
Monday, October 21, 2024

एसिड पीड़िता बनी रेड कार्पेट ग्राउंड ऑफ इंडिया की विजेता, जानें कहानी

Must read


नोएडा: कदम-कदम पर अड़चनें आएंगी, सपनों को तोड़ने की कोशिश करेंगी, मगर हौंसला रख, तेरी मेहनत रंग लाएगी. ये कहावत नोएडा की रेशमा खातून पर एक दम सटीक बैठती है. मूल रूप से वेस्ट बंगाल की रहने वाली रेशमा खातून फिलहाल अपने पति अशोक कुमार के साथ दिल्ली में रहती हैं. उन्हे बचपन से ही मॉडलिंग और सिंगसिंग का शौक है.

बता दें कि एक तरफा प्यार में बीते 2014 में उनके ऊपर एसिड अटैक हुआ था, लेकिन उनका हौंसला नहीं टूटा. आज वह मॉडलिंग की दुनिया में जलवा बिखेर रही हैं. 2 दिन पहले हुए नोएडा के सेक्टर-38A स्थित एफ वार में मिस एंड मिस्टर रेड कार्पेट ग्राउंड ऑफ इंडिया 2024 में रेशमा ने फर्स्ट विनर का खिताफ हासिल किया है.

आखों की रोशनी और स्किन खोई
बता दें कि एसिड अटैक के कारण उन्होंने अपने चेहरे की त्वचा और आखों का विजन खो दिया. रेशमा खातून ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि एक तरफा प्यार में एक व्यक्ति ने उनके ऊपर 2014 में एसिड अटैक किया, लेकिन उनका हौंसला नहीं टूटा, उन्हें बचपन से ही मॉडलिंग और सिंगिंग का शौक था. जिसे पूरा करने के लिए उन्होंने परेशानी का सामना किया, लेकिन इस सपने को कभी मरने नहीं दिया. उनके सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं. वह अब तक दर्जनों स्टेज पर मॉडलिंग करके जलवा बिखेर चुकी हैं.

मिस एंड मिस्टर रेड कार्पेट की विनर बनी
मॉडल रेशमा खातून ने बताया कि फेसबुक के जरिए 2017 में उनकी मुलाकात दिल्ली निवासी अशोक कुमार से फेसबुक पर हुई थी. जिसके बाद उन्होंने इनसे शादी की. आज उनका एक चार साल की बेबी है. वह अब तक कई सेलिब्रिटी स्टॉर से मुलाकात कर चुकी हैं.

दो दिन पहले नोएडा सेक्टर 38 ए स्थित गार्डन गैलेरिया परिसर के एफ बार में मिस एंड मिस्टर रेड कार्पेट ग्राउंड ऑफ इंडिया 2024 इवेंट का आयोजन किया गया. जिसमे जज के रूप में मनारा चौपड़ा ने हिस्सा. यहां एनसीआर की दर्जनों मॉडल ने रैंप पर जलवा बिखेरा लेकिन इस इवेंट का फर्स्ट विनर ऑफ द 2024 का खिताब रेशमा खातून ने हासिल किया और वो फर्स्ट विनर बनी.

Tags: Inspiring story, Local18, Motivational Story, Noida news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article