9.6 C
Munich
Thursday, October 3, 2024

Womens T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया को हराने का कोई शॉर्टकट नहीं, पर मंधाना को मालूम है जीत का मंत्र

Must read


दुबई. आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप चंद घंटे बाद यूएई में शुरू हो जाएगा. छह बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है. ऑस्ट्रेलिया को इस बार भारत और इंग्लैंड की टीमें चुनौती दे सकती हैं. हालांकि, स्मृति मंधाना का मानना है कि यह इतना आसान नहीं होगा. भारत की उप कप्तान ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को हराने का कोई शॉर्टकट नहीं है. उसे हराने के लिए हर टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.

भारत का पहला मैच 4 अक्टूबर को
ऑस्ट्रेलिया पिछले तीनों बार टी20 विश्व कप जीत चुकी है. साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को हराया था. साल 2023 में दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से शिकस्त मिली. इस बार भारत और ऑस्ट्रेलिया एक ही ग्रुप में हैं. भारतीय टीम महिला टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 अक्टूबर को अपने अभियान का आगाज करेगी. इसके दो दिन बाद भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी.

चूरमा खाकर भावुक हुए पीएम मोदी, नीरज की मां को लिखी चिट्ठी- मैं खुद को रोक ना सका…

गलती की गुंजाइश नहीं 
स्मृति मंधाना ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को ग्रुप ए के पहले मैच से पूर्व कहा, ‘विश्व कप का हर मैच अहम है और सभी में सौ फीसदी देना होगा. न्यूजीलैंड और श्रीलंका भी मजबूत टीमें हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गलती की गुंजाइश तो बिलकुल नहीं है.’ भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला 13 अक्टूबर को होना है.

उन्होंने कहा, ‘आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. वह बेहतरीन टीम है और उसे हराना बड़ी चुनौती है.’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला हमेशा जज्बात से भरा होता है. दोनों टीमों की टक्कर छह अक्टूबर को होनी है.

पाकिस्तान से मुकाबला रोमांचक होता है
मंधाना ने कहा, ‘भारत और पाकिस्तान की प्रतिद्वंद्विता में दोनों टीमों के समर्थकों के जज्बात जुड़े होते हैं. ऐसा नहीं है कि खिलाड़ी एकदूसरे से बात नहीं करते लेकिन दोनों देशों में उमड़ते जज्बात इसे इतना रोमांचक बना देते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए विश्व कप का हर मैच अहम है. हम सभी में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे. यहां की गर्मी में दिन के मैच चुनौतीपूर्ण होंगे लेकिन देश के लिए खेलते समय कोई बहाना नहीं. हमें पक्की तैयारी के साथ उतरना होगा.’ (इनपुट भाषा)

Tags: Indian Womens Team, Smriti mandhana, T20 World Cup, Womens Cricket



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article