नो एंट्री की शूटिंग को लेकर बड़ा अपडेट
नई दिल्ली:
नो एंट्री बॉलीवुड सिनेमा की कल्ट फिल्मों में से एक है. यह फिल्म साल 2005 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसमें सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे. नो एंट्री में इन तीनों कलाकारों की कॉमेडी ने दर्शकों के दिलों को खूब जीता. इस फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया था. नो एंट्री की सफलता और दर्शकों के प्यार को देखते हुए अनीस बज्मी अब नो एंट्री का सीक्वल नो एंट्री 2 लेकर आने वाले हैं. लेकिन इस बार नो एंट्री 2 में सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान की एंट्री नहीं होने वाली है.
इस सुपरहिट फिल्म के सीक्वल में इस बार अर्जुन कपूर, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ नजर आने वाले हैं. नो एंट्री की शूटिंग इस साल दिसंबर को शुरू होने वाली है. अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार निर्देशक अनीस बज्मी दिसंबर 2024 से दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अर्जुन कपूर के साथ डबल रोल और 10 एक्ट्रेस के साथ नो एंट्री 2 शुरू करेंगे. उनकी प्लानिंग जून 2025 तक शूटिंग खत्म करने की है. हालांकि इसको लेकर अभी तक मेकर्स की ओर की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
आपको बता दें कि 2005 में रिलीज हुई नो एंट्री में सलमान खान, फरदीन खान और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में थे. वहीं फिल्म में बिपाशा बसु, ईशा देओल, लारा दत्ता और सेलिना जेटली भी नजर आई थीं. जैसे-जैसे यह फिल्म 2025 में अपनी 20वीं सालगिरह के करीब पहुंच रही है, फैंस के बीच सीक्वल का बेसब्री से इंतजार बढ़ रहा है. अनीस इस प्रोजेक्ट की कमान संभालने के लिए वापस आ रहे हैं और एक नई, रोमांचक कास्ट डबल रोल निभाने के लिए तैयार है.