Last Updated:
Nitish Kumar Reddy Throws Helmet सनराइजर्स हैदराबाद के बैटर नितीश कुमार रेड्डी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आउट होने के बाद जैसा गुस्सा दिखाया वो ज्यादातर लोग को पसंद नहीं आ रहा. उन्होंने आउट होने के बाद ड्रेस…और पढ़ें
नितीश कुमार रेड्डी ने आउट होने के बाद हेलमेट उतारकर फेंका
नई दिल्ली. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को इंडियन प्रीमियर लीग में धमाकेदार शुरुआत के बाद निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों ने तूफानी बल्लेबाजों की टीम को हाथ खोलने का मौका ही नहीं दिया. 300 रन बनाने का दम भरने वाली टीम 200 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाई. नितीश कुमार रेड्डी अपने प्रदर्शन से नाराज और निराश थे. आउट होने के बाद लौटते हुए जिस तरह से उन्होंने गुस्सा दिखाया वो कुछ लोगों के पसंद नहीं आ रहा है.
भारतीय स्टार ऑलराउंडर ने अपनी पारी की अच्छी शुरुआत की थी लेकिन वह इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके. जब हैदराबाद की टीम को तेजी से रन बनाने की जरूरत थी तब वो 28 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हो गए. लखनऊ से चालाक स्पिनर रवि बिश्नोई की गेंद पर नितीश क्लीन बोल्ड हो गए. आउट होने के बाद उन्होंने अपना आपा खो दिया और ड्रेसिंग रूम की ओर जाते समय कैमरों ने उन्हें गुस्से में अपना हेलमेट फेंकते हुए पकड़ लिया.
Angry Nitish ; Throw His Helmet #SRHvsLSG pic.twitter.com/kBP3qdVP8f
— Dhoni Fan (@chiku_187) March 27, 2025