- January 14, 2025, 15:09 IST
- entertainment NEWS18HINDI
एक्ट्रेस निम्रत कौर बड़े ही धूमधाम से लोहड़ी को सेलिब्रेट किया. उन्होंने बॉलीवुड के दिग्गज और प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ लोहड़ी मनाई, जिसमें सरफरोश एक्टर मुकेश ऋषि और कबीर बेदी भी शमिल रहे. इसके अलावा कुणाल रॉय कपूर और राइमा सेन भी लोहड़ी के इस सेलिब्रेशन में शामिल रहे. इसका वीडियो निम्रत खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “लोहड़ी, हमने अच्छा खाना खाया और शाही अंदाज में जिया. हमने सरसों का साग, रेवड़ी और गज्जक खाई… और प्यार और खुशियां मिली. कभी ना भूलने वाली पूर्णिमा के दिन खूबसूरत लोगों की कंपनी भी मिली.”