Last Updated:
लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराकर आईपीएल 2025 में अपनी पहली जीत दर्ज की. निकोलस पूरन ने सीजन का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 18 गेंदों पर पचासा ठोका. इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने 9…और पढ़ें
निकोलस पूरन ने एलएसजी को दिलाई पहली जीत.
हाइलाइट्स
- एलएसजी की दो मैचों में यह पहली जीत है
- एसआएच को इस आईपीएल में मिली पहली हार
- निकोलस पूरन ने 18 गेंदों पर ठोकी हाफ सेंचुरी
नई दिल्ली. शार्दुल ठाकुर के ‘चौके’ के बाद निकोलस पूरन की सीजन की फास्टेस्ट फिफ्टी के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को उसी के घर में 5 विकेट से हरा दिया. आईपीएल सीजन की पहली जीत एलएसजी को नसीब हो गई है. वहीं लगातार दूसरी जीत के इरादे से उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जीत की लय बरकरार नहीं रख पाई. एलएसजी ने उसे 191 रन का लक्ष्य दिया था जो उसने 16.1 ओवर में 5 विकेट पर 193 रन बनाए. पूरन ने सीजन का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा. उन्होंने महज 18 गेंदों पर पचासा ठोककर टीम की जीत की नींव रखी.
हैदराबाद की ओर से रखे गए 191 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एलएसजी ने 193 रन बनाए. एलएसजी का पहला विकेट जल्दी गिर गया था. ओपनर एडेन मार्करम एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने पारी का संभाला. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की टीम को शानदार जीत दिलाई.पूरन 26 गेंदों पर 70 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 6 छक्के जड़े. पूरन को पैट कमिंस ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. पूरन और मिचेल मार्श ने दूसरे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी की. मिचेल मार्श 31 गेंदों पर 52 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें भी कमिंंसने पवेलियन भेजा. आयुष बडोनी 6 गेंदों पर 6 रन बनाए. वहीं कप्तान ऋषभ पंत 15 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुए. समद 22 रन बनाकर नबाद लौटे जबकि मिलर ने 13 रन नाबाद बनाए.
ईशान किशन गोल्डन डक के हुए शिकार, काव्या मारन का टूटा दिल! रिएक्शन हो रहा वायरल
SRH vs LSG Playing XI: ऋषभ पंत ने जीता टॉस, सनराइजर्स हैदराबाद की पहले बल्लेबाजी, एलएसजी की इलेवन में 1 बदलाव
इससे पहले, शार्दुल ठाकुर ने 4 विकेट लेकर शानदार वापसी जारी रखी. जिसकी बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 9 विकेट पर 190 रन पर रोक दिया. एलएसजी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद शार्दुल ने तीसरे ओवर में लगातार गेंदों पर अभिषेक शर्मा और पिछले मैच के शतकवीर ईशान किशन को आउट करके शानदार शुरुआत दिलाई। शार्दुल ने 34 रन देकर चार विकेट झटके. एसआरएच के लिए सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड शानदार फॉर्म में दिख रहे थे लेकिन 28 गेंद में 47 रन ही बना सके. वह टीम के शीर्ष स्कोरर रहे. उनके अलावा अनिकेत वर्मा ने 36 और नीतिश कुमार रेड्डी ने 32 रन का योगदान दिया.
फिट होकर टीम में शामिल हुए आवेश खान के अलावा दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई और प्रिंस यादव को एक एक विकेट मिला. शार्दुल ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर अभिषेक शर्मा को शॉर्ट गेंद पर आउट किया.और अगली ही गेंद पर ईशान किशन को विकेट के पीछे कैच कराया. हेड ने प्रतिद्वंद्वी टीम के गेंदबाजों का डटकर सामना करते हुए पांच चौके और तीन छक्के लगाए. उन्होंने आवेश के खिलाफ चौथे ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाकर 18 रन बटोरे. हेड भाग्यशाली रहे जिन्हें दो जीवनदान मिले. हेड ने बिश्नोई की पहली गेंद को ऊपर उठाया और लांग ऑन पर खड़े पूरन के पास आसान कैच लेने का मौका था लेकिन वेस्टइंडीज का यह खिलाड़ी इससे चूक गया.
फिर हेड ने बिश्नोई की गेंद पर कवर में छक्का जड़ दिया. बिश्नोई के पास छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर हेड का विकेट लेने का एक और मौका था, लेकिन वह मुश्किल रिटर्न कैच लपकने में नाकाम रहे. पर तेज गेंदबाज प्रिंस यादव ने हेड को बोल्ड कर अपना पहला आईपीएल विकेट लिया. हेनरिक क्लासेन (17 गेंद में 26 रन) खतरनाक दिख रहे थे लेकिन रन आउट हो गए. नीतीश रेड्डी से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन बिश्नोई की गेंद पर बोल्ड हो गए. युवा अनिकेत वर्मा ने 13 गेंद में पांच छक्कों की मदद से 36 रन की पारी खेली लेकिन लेग स्पिनर दिग्वेश राठी की गेंद पर डेविड मिलर के हाथों कैच आउट हो गए. एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस (4 गेंद में 18 रन) ने आउट होने से पहले पहली तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाए.