नई दिल्ली. वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोसल पूरन ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. उन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक सिक्स जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. पूरन ने हमवतन विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल का 9 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बाएं हाथ के बल्लेबाज पूरन ने यह उपलब्धि कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के तीसरे मैच में हासिल की. मौजूदा सीजन में पहला मैच खेलने उतरे पूरन ने चौकों और छक्कों की बरसात कर दी. वह महज 3 रन से अपना शतक चूक गए. पूरन की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर त्रिनिबागो नाइटराइडर्स ने सेंट किट्स एंड नेविस को 44 रन से हराकर टूर्नामेंट में शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की.
त्रिनिबागो नाइटराइडर्स (Trinbago Knight Riders) के बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने सेंट किट्स एंड नेविस (St Kitts and Nevis Patriots) के खिलाफ मैच में 43 गेंदों पर 97 रन बनाए जिसमें 9 छक्के और 7 चौके शामिल थे. पूरन ने इस दौरान एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक छक्के जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अभी 2023 को खत्म होने में 4 महीने बचे हैं. पूरन ने इस साल आठ महीने में ही टी20 में 139 छक्के जड़ दिए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था जिन्होंने 2015 में 135 छक्के जड़े थे. इस साल के खत्म होने में अभी चार महीने का समय बचा है. ऐसे में पूरन अपने छक्कों की संख्या 200 तक पहुंचा सकते हैं.
टी20 में बल्लेबाज ने अकेले ठोक डाले 19 छक्के, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, फोकस ट्रॉफी जीतने पर
7 महीने की प्रेग्नेंट, फिर भी ब्रिटेन की तीरंदाज ने मेडल जीतकर रचा इतिहास, पैरालंपियन का यह मैसेज जीत लेगा दिल
इस लिस्ट में आंद्रे रसेल का नाम भी शामिल
टी20 क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पूरन टॉप पर पहुंच गए हैं. गेल दूसरे नंबर पर हैं. 2012 में गेल ने 121 छक्के लगाए थे जबकि 2011 में उन्होंने 116 सिक्स ठोके थे. 2016 में गेल के बल्ले से 112 छक्के निकले वहीं 2017 में उन्होंने 101 छक्के ठोके. 2019 में विंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने 101 छक्के जड़े थे. 2013 में गेल के नाम 100 छक्के जड़े.
नाइटराइडर्स ने 4 विकेट पर 250 रन बनाए
निकोलस पूरन की धमाकेदार पारी के दम पर त्रिनिबागो नाइटराइडर्स ने 4 विकेट पर 250 रन बनाए. केसी कार्टी ने 35 गेंदों पर 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 73 रन बनाए. सुनील नारायण ने 19 गेंदों पर 38 रन बनाए. जवाब में सेंट किट्स एंड नेविस ने 8 विकेट पर 206 रन बनाए. उसकी ओर से मिकाइल लुइस ने 38 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली. ट्रिस्टन स्टब्स और एविन लुइस ने 39-39 रन बनाए. त्रिनिबागो की ओर से जोशुआ लिटिल, सुनील नारायण और वकार ने दो दो विकेट लिए.
Tags: Chris gayle, Nicholas Pooran, T20 cricket
FIRST PUBLISHED : September 1, 2024, 17:53 IST