-1.3 C
Munich
Wednesday, December 25, 2024

न्यूजीलैंड को मिला नया कप्तान, विलियम्सन की संभालेंगे जिम्मेदारी

Must read



नई दिल्ली. न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने आखिरकार व्हाइट बॉल फॉर्मेट के लिए नए कप्तान का ऐलान कर दिया हैं. उसने आधिकारिक तौर पर केन विलियम्सन की जगह टीम के ऑल राउंडर मिचेल सैंटनर को टीम का कप्तान घोषित कर दिया है. केन विलियम्सन ने टी20 वर्ल्ड कप मे खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. साथ ही न्यूज़ीलैंड के सेंट्रल कान्ट्रैक्ट से भी खुद को बाहर कर लिया था. केन विलियम्सन टेस्ट टीम की कप्तानी पहले ही छोड़ दी थी जिसके बाद टिम साउदी और टॉम लेथम ने टीम की कप्तानी की.

मिचेल सैंटनर की बात करें तो उन्होंने कई बार टीम को व्हाइट बॉल मैच में लीड किया है. पूर्ण रूप से कप्तानी का भार मिलने के बाद सैंटनर ने कहा कि उनके लएए यह बहुत बड़े सम्मान की बात है. उन्होंने कहा, ‘यह स्पष्ट रूप से एक बड़ा सम्मान और विशेषाधिकार है कि आपसे कप्तानी करने के लिए पूछा जाए. जब आप युवा होते हो तो आपका सपना हमेशा न्यूज़ीलैंड के लिए खेलने का होता है, लेकिन दो प्रारूपों मे अपने देश का आधिकारिक तौर पर नेतृत्व करने का अवसर मिलना विशेष है. यह एक नई चुनौती है और मैं इसके लिए उत्साहित हूं .’

मिचेल सैंटनर के इंटरनेशनल मैचों के अनुभव की बात करें तो उन्होंने 243 मैच खेले हैं. वे 24 टी20 और 4 वनडे मैच मे कप्तानी भी कर चुके हैं. अब देखना यह होगा कि क्या वो न्यूज़ीलैंड की टीम को अगले साल होने जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी मे टीम को चैंपियन बना पाते हैं या नहीं. साथ ही साथ नजर उनके पर्सनल परफॉरमेंस पर भी रहेगी की कि कप्तानी का कोई असर उनके खेल पर पड़ता है या नहीं.

FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 11:44 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article