5.5 C
Munich
Saturday, December 21, 2024

न्यूजीलैंड ने भारत दौरे के लिए टीम का ऐलान किया, श्रीलंका के दिग्गज को साथ लेकर आएंगे कीवी

Must read


नई दिल्ली. न्यूजीलैंड ने भारत दौरे के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. कीवी टीम भारत दौरे पर केन विलियम्सन के बिना आ रही है. विलियम्सन चोटिल हैं और सीरीज के बीच में टीम से जुड़ेंगे. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 16 अक्टूबर से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. भारत दौरे पर न्यूजीलैंड की टीम के साथ श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर रंगना हेराथ भी होंगे. 433 विकेट ले चुके रंगना हेराथ न्यूजीलैंड के स्पिन बॉलिंग कोच हैं.

भारत और न्यूजीलैंड की यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का हिस्सा है. भारत डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर है. अगर वह इस सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज करता है तो डब्ल्यूटीसी फाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकता है. न्यूजीलैंड की टीम पॉइंट टेबल में छठे नंबर पर है. उसके फाइनल में पहुंचने की संभावना काफी कम है.

जिस मैच में बाबर फेल, रिजवान 0 पर लौटे, उसमें 8वें नंबर के बैटर ने ठोका शतक, इंग्लैंड का भी तगड़ा जवाब

न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर शुक्रवार को पहुंचेगी. टीम के सबसे अनुभवी बैटर केन विलियम्सन चोटिल हैं. विलियम्सन को टीम में शामिल किया गया है, लेकिन वे पहला टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे. माइकल ब्रेसवेल को विलियम्सन के रिप्लेसमेंट के लिए टीम में रखा गया है. हालांकि, उन्हें पहले टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है. विलियम्सन दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम से जुड़ जाएंगे. भारतीय मूल के लेग स्पिनर ईश सोढ़ी को सीरीज के दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है.

न्यूजीलैंड टीम: टॉम लेथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विल ओरूर्के, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर, बेन सियर्स, माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), ईश सोढ़ी (दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउदी, केन विलियम्सन, विल यंग.

Tags: India vs new zealand, Kane williamson, New Zealand



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article