नई दिल्ली. न्यूजीलैंड और श्रीलंका (New Zealand vs Srilanka) के बीच पहला टी20 बे ओवल में खेला गया. इस मुकाबले में न्यजीलैंड ने 8 रन से शानदार जीत दर्ज की. डेरिल मिशेल और माइकल ब्रेसवेल ने छठे विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी में अर्धशतक बनाए और न्यूजीलैंड को तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों में से पहले मैच में शनिवार को श्रीलंका पर आठ रनों से जीत दिलाई. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.
डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी ने भी मैच को न्यूजीलैंड के पक्ष में कर दिया. न्यूजीलैंड के 172-8 के जवाब में श्रीलंका 121-0 से 164-8 पर सिमट गई थी. मिशेल ने 62 और ब्रेसवेल ने 59 रन की साझेदारी की, जो 60 गेंदों तक चली. इससे पहले न्यूजीलैंड 65 पर 5 विकेट गंवा चुका था. वानिंदु हसरंगा ने 10वें ओवर में लगातार 2 गेंदों पर ग्लेन फिलिप्स और मिशेल हे को आउट किया. हालांकि, न्यूजीलैंड पहले बैटिंग करते हुए 172 रन बनाने में कामयाब रहा.
IND vs AUS: ‘अविश्वसनीय शतक, वह हमेशा…’ नीतिश रेड्डी की तारीफ में क्या बोले वाशिंगटन सुंदर?
चेज करने उतरी श्रीलंका की टीम की ओर से पथुम निस्सांका ने 60 गेंदों में 90 रन बनाए और कुसल मेंडिस के साथ 121 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. मेंडिस ने 8 साल में 122 पारियों में टी20 में श्रीलंका की पहली शतकीय ओपनिंग साझेदारी में 46 रन का योगदान दिया. हालांकि, वह 14वें ओवर में आउट हो गए, जिस ओवर में जैकब डफी ने एक रन देकर तीन विकेट लिए.
3 विकेट गिरने के बाद श्रीलंका की रन चेज की राह मुश्किल होने लगी. कामिंडु मेंडिस और कुसल परेरा भी उसी ओवर में आउट हो गए. निसांका 19वें ओवर में आउट हो गए. श्रीलंका रन पर ही ऑलउट हो गई और मैच हार गई. 3 मैचों की टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड ने 1-0 से बढ़त बना ली है. अगला टी20 30 दिसंबर को खेला जाएगा.
Tags: Pathum Nissanka, Sri lanka
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 17:12 IST