CISF News: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने अपनी नई ट्रांसफर-पोस्टिंग पॉलिसी में जवानों और नॉन गजेटेड ऑफिसर्स के सर्विस को कुल चार टेंयोर में बांटा है. इसमें पहला टेंयोर 10 साल और दूसरा टेन्योंर 12 साल का रखा गया है. पहले टेंयोर को तीन-तीन साल की तीन पोस्टिंग और एक साल के एक्सटेंशन में बांटा गया है.
पहले टेंयोर में पोस्टिंग सीआईएसएफ मुख्यालय और सेक्टर मुख्यालय के महानिरीक्षक पर निर्भर करेगी. दस साल की इस नौकरी में जवानों और नॉन गजेटेड ऑफिसर्स को ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर चॉइस नहीं मिलेगी. वहीं 12 साल के दूसरे टेंयोर को सीआईएसएफ कर्मियों की तीन-तीन साल के अंतराल में चार ट्रांसफर-पोस्टिंग की जाएगी.
इस टेंयोर के दौरान, सीआईएसएफ कर्मियों को तीन-तीन साल के अंतराल में 10-10 लोकेशन का ऑप्शन देने के लिए कहा जाएगा. यानी 12 सालों में उन्हें कुल 40 लोकेशन के ऑप्शन सीआईएसएफ मुख्यालय को देने होंगे. इन 40 लोकेशन्स में से उनकी पसंद की किन्हीं चार लोकेशन पर उनकी पोस्टिंग इन 12 वर्षों के टेंयोर के दौरान होगी.
22 साल की नौकरी के बाद शुरू होगा तीसरा टेंयोर
22 साल की नौकरी के बाद शुरू होगा सीआईएसएफ कर्मियों का तीसरा टेंयोर. यह टेंयोर कुल 6 वर्षों का होगा. इन छह वर्षों के टेन्योंर को तीन-तीन साल के अंतराल में दो बार ट्रांसफर-पोस्टिंग होगी. पहले तीन साल नॉन चॉइस पोस्टिंग होगी और अगले तीस साल चॉइस पोस्टिंग के होंगे. इस टेंयोर में दोनों पोस्टिंग सीआईएसएफ मुख्यालय द्वारा की जाएंगी.
छिन जाएगा चॉइस पोस्टिंग का अधिकार
तीसरे टेंयोर में पहले तीन साल सीआईएसएफ कर्मियों की पोस्टिंग ऑउट ऑफ जोन में आने वाले हार्ड एरिया में की जाएगी. इस पोस्टिंग के दौरान जवानों से उनका चॉइस पोस्टिंग का अधिकार छिन जाएगा. हालांकि, उनके साथ यह दिक्कत महज तीन साल तक ही रहेगी. इसके बाद, इसी टेंयोर के अगले तीन साल उन्हें चॉइस पोस्टिंग के तौर मिलेंगे.
98 फीसदी बल सदस्य होंगे लाभांवित
उल्लेखनीय है कि वर्तमान समय में सीआईएसएफ में कुल 1 लाख 94 हजार 053 है, जो देश की 359 महत्वपूर्ण इकाइयों में सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं. सीआईएसएफ की नई ट्रांसफर-पोस्टिंग पॉलिसी का फायदा सुरक्षा बल के करीब 98 फीसदी को मिलने वाला है.
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 13:24 IST