21.4 C
Munich
Saturday, June 29, 2024

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को उबारने आ रहे हैं ऑस्ट्रेलियन कोच, लगने वाला है ट्रेनिंग कैंप

Must read


नई दिल्ली. पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद उबरने की कोशिश में है. पाकिस्तान को इस कोशिश में जेसन गिलेस्पी मदद करने वाले हैं. ऑस्ट्रेलिया के जेसन गिलेस्पी पाकिस्तान के नए टेस्ट कोच हैं. वे अगले महीने पाकिस्तानी टीम से जुड़ेंगे. अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज के लिए गिलेस्पी की देखरेख में ही ट्रेनिंग कैंप लगेगा.

क्रिकेटप्रेमी जानते हैं कि पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप में अमेरिका और भारत से हार का सामना करना पड़ा था. इसके कारण पाकिस्तान वर्ल्ड कप के सुपर-8 स्टेज में नहीं पहुंच पाया. अमेरिका से मिली हार को पाकिस्तान के प्रशंसक हजम नहीं कर पा रहे हैं. इसके बाद से पाकिस्तानी टीम में बदलाव की मांग भी हो रही है.

T20 World Cup: सुपर-8 में सभी टीमों ने खेल लिए एक-एक मैच, जानें सेमीफाइनल की रेस में कौन आगे, Point Table…

पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों के अनुसार इसके लिए पाक टीम का कैंप 24 जुलाई से लगाया जाएगा. इसमें नेशनल टीम के खिलाड़ियों के अलावा पाकिस्तान ए टीम में शामिल खिलाड़ी भी भाग लेंगे. पीसीबी के सूत्र ने कहा, ‘ट्रेनिंग कैंप का आयोजन जेसन गिलेस्पी और सहयोगी स्टाफ के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में होगा. पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद भी इंग्लैंड से जल्दी लौट आएंगे.’ शान मसूद इन दिनों इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में खेल रहे हैं.

सीनियर को रेस्ट दे सकता है बोर्ड 
पीसीबी सूत्र ने कहा कि कुछ सीनियर खिलाड़ियों को इस सीरीज में रेस्ट दिया जा सकता है. टेस्ट टीम के नए कोच गिलेस्पी भी युवा क्रिकेटरों पर फोकस करना चाहते हैं. कप्तान शान मसूद पहले ही बोर्ड को बता चुके हैं कि वे आगामी सीरीज के लिए बाबर आजम को टीम में चाहते हैं लेकिन अन्य सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया जाएगा. (इनपुट भाषा)

Tags: Icc T20 world cup, Pakistan cricket team, T20 World Cup



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article