Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
इस छोटी बच्ची ने यह साबित कर दिया कि अगर सही दिशा में मार्गदर्शन मिले तो ग्रामीण इलाकों में भी प्रतिभाएं छुपी होती हैं, जिन्हें निखारने की जरूरत है. यह बच्ची आने वाले समय में विज्ञान के क्षेत्र में देश का नाम र…और पढ़ें
जौनपुर में पढ़ाई करते छात्र
हाइलाइट्स
- जौनपुर की छात्रा का विज्ञान में अद्भुत टैलेंट
- सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, लोग कर रहे तारीफ
- विद्यालय और शिक्षक छात्रा की मेधा से गौरवान्वित
जौनपुर: जिले के प्राथमिक विद्यालय नाथूपुर की एक छात्रा इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है. उसकी अद्भुत मेधा और विज्ञान के प्रति गहरी समझ ने सभी को हैरान कर दिया है. यह नन्ही बच्ची आत्मविश्वास से भरपूर होकर दुनिया के महान वैज्ञानिकों के नाम और उनके आविष्कारों को गिनाती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में वह विज्ञान से जुड़े तथ्यों को बिना रुके और स्पष्ट रूप से शेयर करती नजर आ रही है. खास बात ये है कि इस बच्टी के मां-बाप दोनों मजदूर हैं.
13 साल की ये बच्ची क्लास सिक्स में पढ़ती है. इस छात्रा का विज्ञान के प्रति जुनून और गहरा ज्ञान लोगों को हैरान कर रहा है. वीडियो में वह न्यूटन, आइंस्टीन, गैलीलियो, टेस्ला, एडिसन, सी.वी. रमन और जगदीश चंद्र बोस जैसे महान वैज्ञानिकों के नाम गिनाने के साथ ही उनके आविष्कारों और खोजों की विस्तार से जानकारी देती है. उसकी धाराप्रवाह और आत्मविश्वास से भरी प्रस्तुति ने हर किसी को प्रभावित किया है.
सोशल मीडिया पर हो रही है जमकर तारीफ
छात्रा के इस ज्ञानवर्धक वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों लोग देख चुके हैं. यूजर्स इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और इसे खूब शेयर भी कर रहे हैं. कई शिक्षाविदों और वैज्ञानिकों ने भी इस बच्ची की मेधा की सराहना की है.
विद्यालय और शिक्षक भी हुए गौरवान्वित
विद्यालय के शिक्षकों का कहना है कि यह छात्रा शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रही है और विशेष रूप से विज्ञान में गहरी रुचि रखती है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद शुक्ला ने कहा, “हमारी यह छात्रा हमेशा विज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछती है और नई चीजें सीखने के लिए उत्सुक रहती है. हमें गर्व है कि हमारे स्कूल में ऐसी प्रतिभाशाली छात्रा है.”
ग्रामीण भारत से निकलती नई प्रतिभा
इस नन्ही वैज्ञानिक ने यह साबित कर दिया कि सही मार्गदर्शन और प्रोत्साहन मिलने पर ग्रामीण इलाकों की प्रतिभाएं भी बड़े मुकाम हासिल कर सकती हैं. उसकी मेधा ने न केवल उसके माता-पिता बल्कि पूरे क्षेत्र को गर्व से भर दिया है. आने वाले समय में यह बच्ची विज्ञान के क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर सकती है.
Jaunpur,Uttar Pradesh
February 18, 2025, 12:12 IST
मजदूर की बेटी मुंह जबानी बताती है वैज्ञानिकों के नाम और खोज, लोग हुए हैरान