3.4 C
Munich
Friday, November 15, 2024

ऋषभ पंत की पारी से सहमा ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर, कहा- वो धज्जियां उड़ा देगा

Must read


मुंबई. भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई पारी से ऑस्ट्रेलिया का खेमा दहशत में है. ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन का मानना है कि ऋषभ पंत के लिए गेंदबाजी करते समय गलती की कोई गुंजाइश नहीं होती है. भारत का यह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज दुनिया के सर्वश्रेष्ठ आक्रमण की भी धज्जियां उड़ा सकता है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैच की सीरीज में भारतीय बल्लेबाजी में पंत की भूमिका अहम होगी. इस 26 साल के खिलाड़ी ने दिसंबर 2022 में सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद हाल में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में वापसी की. उन्होंने चेन्नई में खेले गए इस मैच में शतक लगाया था. लियोन ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा,‘‘ आप ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी के लिए गेंदबाजी कर रहे हैं जो बेहद चुस्त है. उसके पास बल्लेबाजी का हर तरह का कौशल है.’’

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 530 विकेट लेने वाले 36 साल के लियोन ने कहा, ‘‘उसे गेंदबाजी करते समय गलती की बहुत कम गुंजाइश होती है. आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. एक गेंदबाज के तौर पर मुझे पता है कि छक्का लगने वाला है. मुझे डर नहीं लगता लेकिन असली चुनौती होगी कि उनको क्रीज पर शांत कैसे रखा जाए. इसलिए उसके लिए गेंदबाजी करना एक चुनौती है.’’

वैसे सिर्फ कंगारू स्पिनर ही नहीं बल्कि टेस्ट कप्तान पैट कमिंस भी ऋषभ पंत की शतकीय पारी देखने के बाद परेशान हो गए हैं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जीत हासिल करने का सपना देख रहे कमिंस ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ पर कहा, ‘‘वह एक ऐसा खिलाड़ी है जिसका पिछली कुछ सीरीज में बहुत बड़ा प्रभाव रहा है और हमें उसे शांत रखने की कोशिश करनी होगी.’’

पंत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली दो टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन शानदार रहा. उन्होंने 12 पारियों में 62.40 की औसत से 624 रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं. उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 159 रन रहा.

Tags: Border Gavaskar Trophy, Rishabh Pant



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article