Last Updated:
Muzaffarnagar News : मुजफ्फरनगर में शालिनी सिंगल अपने ससुराल के बाहर धरने पर बैठी हैं. पति प्रणव सिंगल ने शालिनी पर धमकी देने और शारीरिक संबंध न बनाने का आरोप लगाया है. प्रणव को अपनी जान का खतरा है.
मुजफ्फरनगर केस में पति ने खुद को बेकसूर बताया है.
हाइलाइट्स
- प्रणव ने पत्नी शालिनी पर धमकी देने का आरोप लगाया.
- प्रणव का दावा, शालिनी ने शारीरिक संबंध बनाने से मना किया.
- प्रणव ने शालिनी से जान का खतरा बताया.
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में स्थित A2Z पोर्स कॉलोनी में अपनी ससुराल के बाहर टेंट लगाकर धरने पर बैठी नवविवाहिता शालिनी सिंघल के मामले में मंगलवार को नया मोड़ आ गया. शालिनी के पति प्रणव सिंघल ने अपने परिवार के साथ प्रेस वार्ता करते हुए अपनी पत्नी से जान का खतरा बताया. प्रणव सिंघल ने मीडिया के सामने आरोप लगाया कि शादी के बाद से शालिनी ने कभी भी शारीरिक संबंध नहीं बनाए और अगर उन्होंने कोशिश की तो शालिनी ने धमकी दी कि वह उन्हें जेल भिजवा देगी या मार देगी. प्रणव का कहना है कि शालिनी ने अपने पिता की मर्जी से शादी की है और वह उनसे शादी नहीं करना चाहती थी.
प्रणव ने कहा कि उन्हें डर है कि कहीं शालिनी उन्हें भी ठिकाने न लगा दे, जैसे मेरठ में नीले ड्रम और मुजफ्फरनगर में कॉफी में जहर देने की घटनाएं हुई थीं. उन्होंने बताया कि वह और उनका परिवार पिछले तीन दिन से घर पर नहीं थे, इसलिए शालिनी की घर में एंट्री नहीं हो सकी. प्रणव ने कहा कि यह मामला पारिवारिक है और परिवार के बीच में ही बातचीत चल रही थी. उन्होंने बताया कि उनका हनीमून 12 दिन का था, लेकिन धमकियों के कारण उन्हें 6 दिन में ही वापस लौटना पड़ा. शालिनी ने कहा था कि वह संबंध नहीं बनाएगी और वह सिर्फ अपने पिता की जबरदस्ती की वजह से घर में रह रही है.
प्रणव ने आरोप लगाया कि शालिनी ने उन पर शराब पिलाने और दहेज मांगने के भी आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि अगर वह इतने बुरे हैं तो शालिनी उनके घर के बाहर धरना देकर क्यों बैठी है. प्रणव ने कहा कि यह पारिवारिक विवाद है और इसे सड़क पर लाना शोभा नहीं देता. प्रणव ने कहा कि शालिनी ने उन्हें और उनके परिवार को वकालत की धमकी दी है और कहा है कि वह उन्हें जेल भिजवा देगी. प्रणव ने कहा कि शालिनी के पिता ने उसे 100 करोड़ की मालकिन बना दिया है और वह जबरदस्ती उनके घर में रह रही है. प्रणव ने कहा कि अगर शालिनी किसी भी कारण से उनके घर में घुस जाती है तो उन्हें डर है कि उनका या उनके परिवार का क्या होगा.