8.2 C
Munich
Friday, September 13, 2024

191 रन की खेली पारी, फिर दिखाई दरियादिली, अवॉर्ड की धनराशि कर दी दान

Must read


नई दिल्ली. बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने प्लेयर ऑफ मैच अवॉर्ड के तहत मिली धनराशि को नेक काम के लिए दान कर दिया है. मुशफिकुर ने पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट मैच में धमाकेदार पारी खेली थी. वह 9 रन से डबल सेंचुरी चूक गए थे. पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने 10 विकेट से हरा दिया. इस जीत में मुशफिकुर रहीम का अहम रोल रहा जिन्होंने मुश्किल समय में 191 रन की पारी खेलकर टीम को 117 रन की बड़ी बढ़त दिलाई. पाकिस्तान के टेस्ट इतिहास में ऐसा चौथी बार हुआ है जब उसे पारी घोषित करने के बाद हार मिली है.

प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने कहा, ‘ यह मेरी सबसे बढ़िया पारियों में से एक है. क्योंकि हमने विदेशों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. सभी खिलाड़ियों ने पाकिस्तान आने से पहले अपने घर पर भी अच्छी तैयारी की. टेस्ट सीरीज से पहले 3 महीने का गैप था. मैं कोचिंग स्टाफ और प्रबंधन का आभारी हूं. मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता हूं. अपने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करना मुझे प्रेरित करता है. मैं एक ऐलान करना चाहता हूं. अपनी पुरस्कार राशि को बांग्लादेश बाढ़ पीड़ितों को दान करना चाहता हूं.’

बांग्लादेश ने पहली बार किया ये कारनामा
ऐसा पहली बार हुआ है जब बांग्लादेश ने विपक्षी टीम के खिलाफ पारी घोषित करने के बावजूद जीत दर्ज की है. बांग्लादेश का टेस्ट क्रिकेट में यह तीसरा सबसे बड़ा स्कोर था. इससे पहले बांग्लादेश ने 2013 में गॉल में श्रीलंका के खिलाफ 638 रन बनाए थे जो ड्रॉ रहा था. 2017 में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट पर 595 रन बनाकर पारी घोषित की थी. इस मैच में उसे हार मिली थी. रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ 565 रन बनाकर उसने शानदार जीत दर्ज की .

बांग्लादेश को 14 टेस्ट में पहली बार मिली जीत
बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ 14वें टेस्ट में पहली बार जीत हासिल की है. इससे पहले उसने 12 टेस्ट गंवाए थे जबकि एक टेस्ट ड्रॉ रहा था. बांग्लादेश की टीम भारत और साउथ अफ्रीका को अभी तक टेस्ट में नहीं हरा सकी है.

FIRST PUBLISHED : August 25, 2024, 16:29 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article