Aditya Thackeray Election, Maharashtra Chunav 2024: महाराष्ट्र की वर्ली विधानसभा सीट से आदित्य ठाकरे एक बार फिर चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य मिलिंद देवड़ा को शिकस्त दी है. ठाकरे परिवार में पहली बार उन्होंने वर्ष 2019 में चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. वह विधायक बने. बाला साहेब ठाकरे ने वर्ष 1966 में शिवसेना की स्थापना की थी, तब से ठाकरे परिवार का कोई भी सदस्य चुनाव नहीं लड़ा था. इस तरह वर्ष 2019 में आदित्य ठाकरे ने 53 साल पुरानी परंपरा को तोड़कर चुनाव लड़े थे. अब एक बार फिर वह 2024 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से विधायक चुन लिए गए हैं. आइए जानते हैं कि उन्होंने कहां से पढ़ाई-लिखाई की और कैसे राजनीति में सक्रिय हुए.
13 जून 1990 को मुंबई में जन्मे आदित्य ठाकरे की परवरिश इसी शहर में हुई. उनकी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से हुई. राजनीतिक परिवार से होते हुए भी उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी. आदित्य ठाकरे ने सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई से ग्रेजुएशन किया. उन्होंने इतिहास में पढ़ाई की. इसके बाद वर्ष 2015 में आदित्य ठाकरे ने एलएलबी किया और कानून की पढ़ाई कर भारतीय कानूनों का बारीकी से अध्ययन किया.
और अब दूसरी बार बन गए विधायक
आदित्य ठाकरे अब दूसरी बार विधायक बन गए. वह इससे पहले वर्ष 2019 में वर्ली विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. इस बार उन्होंने दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा को हराया. हालांकि, इस बार जीत का अंतर पिछली बार की तुलना में काफी कम रहा. वह महज 8,800 वोटों से ही चुनाव जीत पाए, जबकि पिछली बार उन्होंने 67,427 वोटों से जीत हासिल की थी. इस बार वह कुल 63,324 वोट ही प्राप्त कर सके.
Maharashtra Chunav 2024: जितने वोटों से हराया था पिछली बार का चुनाव, उतने वोट भी नहीं पा सके ठाकरे
2009 से राजनीति में रखा कदम
आदित्य ठाकरे वर्ष 2009 से राजनीति में सक्रिय हुए और युवा शिवसेना के अध्यक्ष बने. 34 साल के आदित्य ठाकरे ने वर्ष 2019 में पहली बार अपनी चुनावी राजनीति की शुरुआत की. इससे पहले बाला साहेब ठाकरे का परिवार खुद चुनावी मैदान में नहीं उतरता था, बल्कि अपनी पार्टी शिवसेना के सिंबल पर अन्य लोगों को चुनाव लड़वाता था और महाराष्ट्र में अपनी राजनीति जारी रखता था. वर्ष 2019 में पहली बार आदित्य ठाकरे ने वर्ली विधानसभा चुनाव से अपनी किस्मत आजमाई और 67,000 से अधिक वोटों से चुनाव जीते.
Maharashtra Chunav: किसके लिए डॉक्टर ढूंढ़ रहे हैं शिंदे, ठाकरे पर भी निशाना
Tags: Aditya thackeray, Maharashtra big news, Maharashtra Elections, Maharashtra latest news
FIRST PUBLISHED : November 23, 2024, 19:52 IST