नई दिल्ली. मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders) की टीम आज यानी 31 मार्च को आमने सामने हैं. मुंबई की टीम पहले दोनों मुकाबले हार चुकी है. हार्दिक पंड्या ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले करने का फैसला किया है. यानी कि केकेआर की टीम पहले बैटिंग करती हुई नजर आएगी. रोहित शर्मा इस मैच में इंपैक्ट खिलाड़ी के रूप में शामिल किए गए हैं.
हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतने के बाद कहा,” हम पहले गेंदबाजी करेंगे, यह अच्छा ट्रैक लग रहा है. ओस आ सकती है या नहीं भी. शुरुआत में कुछ स्विंग हो सकती है. विकेट अच्छा रहता है इसलिए हमने सोचा कि पीछा करना एक अच्छा विकल्प है. हम अच्छी लय में आना चाहते हैं और किकस्टार्ट करना चाहते हैं. कुल मिलाकर हम बेहतर क्रिकेट खेलना चाहते हैं, हमें शांत रहने की जरूरत है. “
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI: रयान रिकेल्टन, विल जैक्स (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग XI: क्विंटन डी कॉक, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
कोलकाता नाइट राइडर्स इम्पैक्ट सब्सक्रिप्शन: एनरिक नॉर्टजे, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, लवनिथ सिसौदिया
मुंबई इंडियंस इम्पैक्ट सब्सक्रिप्शन: रोहित शर्मा, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, रॉबिन मिंज, सत्यनारायण राजू