0 C
Munich
Monday, December 23, 2024

6 छक्के-6 चौके, 40 गेंद में 81 रन… कप्तानी पारी खेलकर भी रहाणे-अय्यर-सूर्या से फाइनल हार गया विराट का दोस्त

Must read



नई दिल्ली. खिताबी मुकाबले में 40 गेंद में 81 नाबाद रन. वह भी तब जब टीम 54 रन विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी. रजत पाटीदार अपनी टीम के लिए शायद ही इससे ज्यादा कुछ कर सकते थे. मध्य प्रदेश के कप्तान ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में मुंबई के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली. लेकिन अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, पृथ्वी शॉ की टीम के सामने रजत पाटीदार अकेले पड़ गए. उनकी कप्तानी पारी भी मध्य प्रदेश को चैंपियन ना बना सकी. मुंबई ने मध्य प्रदेश को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी दूसरी बार जीती है. 21 साल के सूर्यांश हेगडे प्लेयर ऑफ द मैच रहे. मध्य प्रदेश दूसरी बार फाइनल हारा है.

मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. यह वही मैदान है, जहां रजत पाटीदार आईपीएल में अपने आधे मुकाबले खेलते हैं. रजत पाटीदार उन तीन खिलाड़ियों में से एक थे, जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने रीटेन किया था. विराट कोहली की टीम आरसीबी के इस भरोसेमंद खिलाड़ी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में अपनी टीम के भरोसे को अच्छी तरह निभाया. उन्होंने मुंबई के खिलाफ तब एक छोर पर डटकर बैटिंग की, जब दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे.

IND vs AUS: किस्मतवाला था कि बच गया… बुमराह के स्पेल पर ये क्या बोल गया बैटर, दोहरा शतक चूकने का मलाल नहीं

रजत ने दिया लड़ने लायक स्कोर
मध्य प्रदेश ने रजत पाटीदार की दमदार बैटिंग की बदौलत 8 विकेट पर 174 रन बनाए. मध्य प्रदेश को यहां तक पहुंचाने में रजत पाटीदार की कितनी बड़ी भूमिका थी, इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि टीम का कोई और बैटर 25 रन भी नहीं बना सका. शुभ्रांशु सेनापति (23) टीम के दूसरे टॉप स्कोरर रहे. राहुल बाथम ने 19, वेंकटेश अय्यर ने 17 और हरप्रीत सिंह ने 15 रन बनाए.

21 साल के सूर्यांश रहे जीत के हीरो
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम के लिए तकरीबन हर बैटर ने रन बनाए. सूर्यकुमार यादव (48) टीम के टॉप स्कोरर रहे, लेकिन मैच के असली हीरो साबित हुए सूर्यांश शेडगे. शेडगे ने 36 रन की नाबाद पारी तब खेली जब मुंबई 129 रन पर 5 विकेट गंवा चुका था. 21 साल के सूर्यांश शेडगे ने महज 16 गेंद में 36 रन की तूफानी पारी खेली. इससे पहले अजिंक्य रहाणे ने 37 रन बनाए. कप्तान अजिंक्य रहाणे और अथर्व अंकोलकर ने 16-16 रन बनाए तो पृथ्वी शॉ 10 और शिवम दुबे 9 रन बनाकर आउट हुए.

Tags: Ajinkya Rahane, Madhya pradesh, Shreyas iyer, Syed Mushtaq Ali Trophy



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article