अफगानिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में पहुंच चुकी है.मुजीब-उर-रहमान चोट के चलते टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. अब टी20 क्रिकेट में आतिशी शतक ठोक चुके बैटर को मौका दिया गया है.
नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन कर रही अफगानिस्तान की टीम को सुपर-8 में प्रवेश करने से पहले तगड़ा झटका लगा है. अफगानिस्तान के स्टार ऑफ स्पिनर मुजीब-उर-रहमान टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं. 23 साल के मुजीब पिछले कुछ सालों में अफगानिस्तान के क्रिकेट में महत्वपूर्ण योगदान देते आ रहे हैं. वो अफगानिस्तान की स्पिन बैट्री का अहम हिस्सा हैं. मुजीब के स्थान पर अफगानिस्तान के स्क्वाड में हजरतुल्लाह जजई को शामिल किया गया है.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की बात की जाए तो टूर्नामेंट में मुजीब का वेस्टइंडीज, अमेरिका की तेज पिचों पर ज्यादा मौके नहीं मिल सके. वो ग्रुप-सी के केवल एक मैच में शामिल हुए, जहां उन्होंने युगांडा के खिलाफ तीन ओवरों में 1 विकेट लेकर उन्होंने 16 रन दिए थे. उंगली में चोट के कारण वो अब टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं. अब तक 46 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में मुजीब 59 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस दौरान उनका इकोनॉमी 6.35 का रहा. हजरतुल्लाह जजई साल 2019 में 62 गेंदों पर 162 रन की आतिशी पारी खेल चुके हैं। तब आयरलैंड के खिलाफ देहरादून में जजई ने यह असाधारण पारी खेलकर हर किसी को हैरान कर दिया था.
यह भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024: अमेरिका ने रचा इतिहास, सुपर 8 में मारी एंट्री, पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर
टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के प्रदर्शन की बात की जाए तो सबसे पहले उन्होंने युगांडा को 125 रनों से मात दी थी. जिसके बाद न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीम को अफगान लड़ाकों न 84 रन के बड़े अंतर से हराया. इसके बाद पपुआ न्यू गिनी को भी इस टीम ने सात विकेट से मात दी. अब सुपर-8 में उन्हें 20 जून को भारत का सामना करना है. फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें 22 जून को मैदान में उतरना है.
Tags: Afghanistan Cricket, Icc T20 world cup, Mujeeb Ur Rahman, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : June 15, 2024, 07:44 IST