Last Updated:
IPL CSK vs MI: 43 साल के एमएस धोनी ने सूर्यकुमार यादव को सिर्फ 0.12 सेकंड में स्टंपिंग करके सनसनी मचा दी. अब यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
एमएस धोनी ने फुर्तीले अंदाज में सूर्यकुमार यादव को स्टंपिंग की.
हाइलाइट्स
- विकेट के पीछे दिखी धोनी की करामात
- सूर्युकुमार यादव की पलक छपकते स्टंपिंग
- चेन्नई ने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराया
चेन्नई: कहने को तो महेंद्र सिंह धोनी की उम्र 43 साल की है. मगर उनकी फुर्ती किसी 18 साल के नौजवान से कम नहीं होगी. माही को दुनिया का सबसे तेज और चपल विकेटकीपर्स कहा जाता है. रविवार रात एकबार फिर उन्होंने इस बात को सही साबित किया. आईपीएल 2025 में चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस के खिलाफ दुनिया ने उनका मास्टरक्लास ग्लव्स वर्क देखा.
मुंबई इंडियंस के कार्यवाहक कप्तान सूर्यकुमार यादव पारी के 11वें ओवर के दौरान नूर अहमद की फ्लाइटेड डिलीवरी से बिट हो गए और इससे पहले कि वह संभल पाते विकेट के पीछे मुस्तैद धोनी ने स्टंप्स बिखेर दिए. माही ने सिर्फ 0.12 सेकंड में ही सूर्या का काम तमाम कर दिया. मुंबई के कप्तान को हवा ही नहीं लगी कि कब धोनी ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया.
🚄: I am fast
✈: I am faster
MSD: Hold my gloves 😎Nostalgia alert as a young #MSDhoni flashes the bails off to send #SuryakumarYadav packing!
FACT: MSD affected the stumping in 0.12 secs! 😮💨
Watch LIVE action: https://t.co/uN7zJIUsn1 #IPLonJioStar 👉 #CSKvMI, LIVE NOW on… pic.twitter.com/oRzRt3XUvC
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 23, 2025