नई दिल्ली. जिस तरह आर अश्विन (R Ashwin) ने सीरीज के बीच में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया उसी तरह साल 2014 में भी महेंद्र सिंह धोनी ने रेड बॉल क्रिकेट से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बीच सीरीज में ही संन्यास की घोषणा की थी. धोनी ने कहा था कि वह टेस्ट क्रिकेट से ऊब गए हैं और वह अपना बैग पैक करना चाहते हैं. इसका खुलासा उस समय के कोच रवि शास्त्री ने किया है.
रवि शास्त्री ने कहा, ‘धोनी ने इंतज़ार नहीं किया. मैं उस समय कोच था. उन्होंने कहा, रवि, मुझे लड़कों से पांच मिनट बात करनी है. चूंकि हमने MCG में खेल ड्रा किया था, इसलिए मैंने कहा ज़रूर बात कर लो. मुझे लगा कि वह कहेंगे, ‘लड़कों, बहुत बढ़िया लेकिन इसके बजाय उन्होंने बस कहा कि धन्यवाद. मैं इससे निपट चुका हूं.’
श्रेयस अय्यर बने कप्तान, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे के साथ आएंगे नजर, पृथ्वी शॉ को नहीं मिला मौका
शास्त्री ने आगे कहा वह वहां आए तो उन्होंने कहा अभी एक टेस्ट मैच बाकी है. उन्होंने पांच मिनट का भाषण दिया. कोई नखरे नहीं, कोई दिखावा नहीं किया. उन्होंने कहा कि आपके समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. आप जानते हैं, मैं सिडनी में नहीं रहूंगा. लेकिन मेरा आप लोगों के लिए पूरा समर्थन है.’
उन्होंने कहा, ‘किसी को भी अंदाजा नहीं था कि वह आकर ऐसा कहेंगें. उसने 94 या 95 टेस्ट मैच खेले थे. आप जानते हैं कि भारत में उसके कद का कोई खिलाड़ी, अगर अपना 100वां टेस्ट मैच खेलता है और अगर वह टेस्ट मैच रांची में होता तो पूरा शहर उस 100वें टेस्ट का जश्न मनाने के लिए मैदान पर होता. लेकिन उसके लिए ऐसा कुछ नहीं था. उसने बस इतना कहा, ‘मैं अपना बैग पैक करना चाहता हूं. मैं टेस्ट क्रिकेट से ऊब गया हूं.’
Tags: Ms dhoni, Ravi shastri
FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 17:18 IST