Last Updated:
MS Dhoni ने आईपीएल 2025 में मुंबई पर जीत के बाद क्षेत्रीय कमेंट्री का सपोर्ट किया और कोहली संग दोस्ती पर बात की. उन्होंने रुतुराज की कप्तानी और अपनी फॉर्म पर भी चर्चा की.
एमएस धोनी ने की भोजपुरी कमेंट्री की तारीफ
हाइलाइट्स
- भोजपुरी कमेंट्री की तारीफ में धोनी ने जड़े कसीदे
- कहा- स्कूल के दिनों की रेडियो कमेंट्री की याद आती है
- मुंबई इंडियंस पर जीत के बाद धोनी का बयान वायरल
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रविवार की रात खेले गए दूसरे डबल हेडर में चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराकर अपनी जीत का खाता खोला. इस जीत के बाद सीएसके के स्टार बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने जियोस्टार से खास बातचीत की. धोनी ने रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी अपनी फॉर्म और आईपीएल में की जा रही क्षेत्रीय कमेंट्री के बारे में भी बात की.
एमएस धोनी ने आईपीएल की क्षेत्रीय भाषाओं में कमेंट्री के फैसले का समर्थन किया. उन्होंने कहा, ‘मैंने बहुत ज्यादा क्षेत्रीय कमेंट्री नहीं सुनी है, लेकिन मुझे पता है कि बिहारी (भोजपुरी) कमेंट्री बहुत जोशीली होती है. यह मुझे स्कूल के दिनों की रेडियो कमेंट्री की याद दिलाती है, जहां कमेंटेटर पूरी तरह से खेल में डूब जाते थे. मुझे यह बहुत दिलचस्प लगता है.’
किस प्लेयर से पंगा लेना इरफान पठान को पड़ा भारी, IPL कमेंट्री से बाहर किए जाने पर चौंकाने वाला खुलासा
एक अन्य खिलाड़ी जिसके साथ एमएस धोनी का गहरा रिश्ता है, वह हैं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली. एमएस धोनी ने कहा कि उनका रिश्ता पिछले कुछ साल में दोस्ती में बदल चुका है.
धोनी से पंगा… यानी मौत से खेलना! आखिर क्या सोचकर क्रीज से आगे निकले थे सूर्यकुमार यादव?
उन्होंने कहा, ‘यह रिश्ता पहले एक कप्तान और एक युवा खिलाड़ी के बीच था, लेकिन समय के साथ हम बहुत अच्छे दोस्त बन गए. अब हम दोनों कप्तान नहीं हैं और इसलिए हमें मैच से पहले बात करने का अधिक समय मिलता है.’
तुम लोग मुझसे क्या चाहते हो… एक फोन कॉल और ईशान किशन की जिंदगी ने लिया यू-टर्न, IPL सेंचुरी की इनसाइड स्टोरी
आपको मालूम होगा कि हिंदी और अंग्रेजी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मराठी, मलयाली, गुजराती, बांग्ला, हरयाणवी, भोजपुरी और पंजाबी जैसी क्षेत्रीय बोलियों में भी आईपीएल की कमेंट्री होती है.