22.7 C
Munich
Monday, July 14, 2025

IPL 2025: अगले साल ट्रैक पर कैसे लौटेगी सीएसके? धोनी ने गिनाई टीम की कमजोरी, आगे का प्लान भी बताया

Must read


Last Updated:

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में खराब प्रदर्शन के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स ने अगले सीजन की तैयारी शुरू कर दी है. कप्तान एमएस धोनी ने कहा कि इस बार टीम की कुछ कमजोरियां रहीं, जिन्हें दूर कर लिया जाएगा.

एमएस धोनी आईपीएल 2025 में अपनी छवि के अनुरूप नहीं खेल सके. (PTI)

हाइलाइट्स

  • राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सिर्फ 17 रन बना सके एमएस धोनी.
  • सीएसके का ध्यान अब अगले साल का कॉम्बिनेशन तैयार करने पर.
  • एमएस धोनी ने मानी बैटिंग और बॉलिंग में कमजोरी की बात.

नई दिल्ली. आईपीएल 2025 जब 22 अप्रैल को शुरू हुआ तो शायद ही किसी ने सोचा होगा कि चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) पॉइंट टेबल में आखिरी स्थान पर दिखेगी. लेकिन ऐसा हुआ. चेन्नई की टीम ना सिर्फ लगातार हारती रही, बल्कि बुरी तरह हारती रही. आधे टूर्नामेंट में ही यह साफ हो गया था कि चेन्नई सुपरकिंग्स प्लेऑफ की रेस से बाहर है. सीएसके के खराब प्रदर्शन पर कप्तान एमएस धोनी ने कहा कि उनकी टीम ने इस साल की निराशा को पीछे छोड़ अगले साल के लिए तैयारी शुरू कर दी है.

चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2024 से पहले ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपी थी. लेकिन वे 2025 में बीच टूर्नामेंट में ही चोटिल हो गए. इसके बाद एमएस धोनी को टीम की कमान सौंपी गई. सीएसके को 5 खिताब जिताने वाले धोनी भी इस बार कमाल नहीं कर सके. धोनी ने मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के टॉस के दौरान कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने अगले साल के लिए टीम तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस सीजन की बात करें तो हमने गेंदबाजी में जरूरत से ज्यादा रन गंवाए हैं. शायद हमें एक अतिरिक्त गेंदबाज की जरूरत है जो पावरप्ले के बाद बेहतर गेंदबाजी कर सके. हमने पिछले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है और हम इसी तरह से आगे बढ़ना चाहते हैं.’

IPL 2025 Playoffs: मुंबई इंडियंस रेस में आगे, दिल्ली कैपिटल्स से हारकर भी खेल सकती है प्लेऑफ, जानिए कैसे

धोनी ने कहा कि इस इस सत्र में प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म होने के बाद टीम ने भविष्य की योजना बनाने पर ध्यान देना शुरू कर दिया था. उन्होंने कहा, ‘जब हम टूर्नामेंट से बाहर हो गए तब हमें अपनी खामियों का जवाब तलाशना था. यह सही कॉम्बिनेशन बनाने और उस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के बारे में है जिसे आप नीलामी में हासिल कर सकते हैं. सीजन की शुरुआत में हम बल्लेबाजी में संघर्ष कर रहे थे. हमने इसमें सुधार कर लिया है.’

राजस्थान के खिलाफ मैच के बाद चेन्नई की टीम अपना अभियान गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के साथ खत्म करेगी. धोनी ने कहा, ‘जब आप दबाव में होते हैं, तो आप खुद विकल्पों की तलाश करते है. इन मैचों में आपके पास खुद को साबित करने और अपने शॉट्स खेलने का मौका होता है. हमने दूसरी टीमों में देखा है कि अच्छे शॉट खेलकर भी बेहतर स्ट्राइक रेट से रन बन सकता है.’ (इनपुट भाषा)

authorimg

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homecricket

IPL 2025: अगले साल ट्रैक पर कैसे लौटेगी सीएसके? धोनी ने गिनाई टीम की कमजोरी



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article