1.2 C
Munich
Wednesday, April 9, 2025

धोनी के घुटने कमजोर, 10 ओवर तक नहीं कर सकते बैटिंग, हार के बाद सामने आया सच

Must read


Last Updated:

MS Dhoni घुटने की समस्या के कारण 10 ओवर तक पूरी ताकत से बल्लेबाजी नहीं कर सकते. चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया कि धोनी मैच की स्थिति के आधार पर बल्लेबाजी क्रम तय करते हैं.

धोनी की इंजरी पर फ्लेमिंग का बयान

हाइलाइट्स

  • चेन्नई सुपरकिंग्स से हार के बाद धोनी के सपोर्ट में उतरे स्टीफन फ्लेमिंग
  • कहा- घुटने में दिक्कत की वजह से 10 ओवर बैटिंग नहीं कर सकते धोनी
  • राजस्थान रॉयल्स से आखिरी ओवर में हार के बाद स्टीफन फ्लेमिंग का बयान

नई दिल्ली: आखिरी ओवर में 20 रन न बना पाने के कारण चौतरफा आलोचना झेल रहे एमएस धोनी को स्टीफन फ्लेमिंग का साथ मिला है. चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच फ्लेमिंग ने खुलासा किया कि धोनी पूरी ताकत से 10 ओवर तक बल्लेबाजी नहीं कर सकते क्योंकि उनके घुटने में दिक्कत है और यह पूर्व कप्तान मैच की स्थिति के आधार पर अपना बल्लेबाजी क्रम तय करता है.

फ्लेमिंग ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘यह समय की बात है. धोनी इसका आकलन करते हैं. उनका शरीर, उनके घुटने पहले जैसे नहीं हैं. वह ठीक से मूव कर रहे हैं, लेकिन इसमें पोषण संबंधी पहलू भी है. वह पूरी ताकत के साथ 10 ओवर तक बल्लेबाजी नहीं कर सकते इसलिए वह उस दिन आकलन करते हैं कि वह हमें क्या दे सकते हैं.’

राहुल द्रविड़ को बैसाखियों में देखते ही भागे-भागे आए धोनी, फिर जो किया वो कमाल है

उन्होंने कहा, ‘अगर मैच आज की तरह संतुलन में है तो वह थोड़ा पहले जाएंगे और जब अवसर आएंगे तो वह अन्य खिलाड़ियों का समर्थन करेंगे इसलिए वह संतुलन बना रहे हैं. मैंने पिछले साल कहा था कि वह हमारे लिए बहुत मूल्यवान हैं. उनकी नेतृत्वक्षमता और विकेटकीपिंग के साथ, उन्हें नौवें-10वें ओवर में उतारना उचित नहीं है.’

फ्लेमिंग ने कहा, ‘देखिए वह 13वें, 14वें ओवर के बाद से रन बनाने की कोशिश कर रहा है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि कौन खेल रहा है.’

पिछले 5 साल से… सहवाग हाथ-धोकर धोनी के पीछे पड़ गए, CSK की हार पर खूब सुनाया

उधर राजस्थान की जीत के हीरो रहे नीतीश राणा ने कहा, ‘मुझे कल (शनिवार) पता चला जब राहुल सर (मुख्य कोच राहुल द्रविड़) ने अभ्यास पर जाने से पहले मुझे बुलाया. रियान ने भी कहा कि मैं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकता हूं. मुझे लगता है कि यह फैसला बहुत अच्छा था.’

उन्होंने कहा, ‘शुरुआती दो मैच में मैं कड़ा प्रहार करने की कोशिश कर रहा था. इसलिए पिछले दो मैच से मेरी सीख यह थी कि अगर मैं इस विकेट पर गति का इस्तेमाल करने की कोशिश करता हूं तो रन बनाने में मेरी सफलता दर बढ़ सकती है और आज, मैंने वही किया.’

homecricket

धोनी के घुटने कमजोर, 10 ओवर तक नहीं कर सकते बैटिंग, हार के बाद सामने आया सच



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article